सारण(मशरक):मशरक थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में शिक्षिका पत्नी के रहते पति ने दूसरी शादी रचा ली. मामले में पत्नी ने विरोध करने पर पति ने जमकर धुनाई कर दी. इस दौरान पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, घायल महिला को इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया है. पीड़ित महिला शिक्षिका पकड़ी गांव निवासी नसरूल्लाह अंसारी की पत्नी शबाना खातुन है. वह कन्या विद्यालय पचखंडा में शिक्षक पद पर कार्यरत्त है.
सारण: पत्नी के रहते शराबी पति ने रचाई दूसरी शादी, आरोपी गिरफ्तार - Husband
मशरक थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में शिक्षिका पत्नी के रहते पति ने दूसरी शादी रचा ली. मामले में पत्नी ने विरोध करने पर पति ने जमकर धुनाई कर दी. जिसकी शिकायत पर मशरक पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दहेज उत्पीड़न का आरोप
घायल महिला शिक्षिका ने बताया कि उसकी शादी पकड़ी गांव निवासी ईद मोहम्मद के पुत्र नसरूल्लाह हुसैन के साथ हुई है. उसको दो लड़के हैं. जिनकी आयु 14 वर्ष और 9 वर्ष है. उनके साथ सास, ससुर, पति और देवर दहेज के लिए अक्सर मारपीट करते थे. जिसकी परिवाद न्यायालय में चल रहा है. पति ने साथ रखने की बात कर घर लाया था. पति अक्सर मारपीट कर सैलरी छीन कर मौज मस्ती करता और शराब पीने लगा.
पत्नी के रहते ही पति ने दूसरी शादी कर ली
जानकारी के मुताबिक, पत्नी को बिना जानकारी दिए पति ने दूसरी शादी कर ली. जिसका विरोध करने पर पहली पत्नी को ससुराल वालों ने मिलकर शिक्षिका की जमकर पिटाई कर दी. इस मामले में पीड़ित शिक्षिका द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया. इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के निर्देश पर जमादार ओम प्रकाश यादव ने दल बल के साथ आरोपी पति नसरूल्लाह हुसैन को गिरफ्तार कर लिया और प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया.