सारण (छपरा): मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी (DRM Ramashray Pandey) के द्वारा छपरा ग्रामीण जंक्शन स्टेशन(DRM Varanasi inspected Chapra Rural station) का निरीक्षण किया गया और यहां पर माल गोदाम की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई. मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी अधिकारियों के साथ अपने सैलून से बनारस से सीधे छपरा ग्रामीण स्टेशन पहुंचे थे. इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक को स्थानीय लोगों के द्वारा छपरा कचहरी स्टेशन पर हो रहे नाले के घटिया निर्माण और छपरा कचहरी स्टेशन को टर्मिनल बनाने के संबंध में एक ज्ञापन भी दिया गया.
पढ़ें:वाराणसी रेल प्रबंधक ने किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
स्थानीय लोगों ने सौंपा ज्ञापन: छपरा कचहरी स्टेशन पर घटिया नाले के निर्माण को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडे को ज्ञापन सौंपे जाने पर डीआरएम वाराणसी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. ईटीवी भारत की खबरों की सत्यता को लेकर अब आम जनता भी इस घटिया निर्माण के विरोध में उतर गई है और इसी के परिणाम स्वरूप स्थानीय लोगों और कुछ समाजसेवियों ने इस संबंध मे मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है. लोगों ने शीघ्र ही दोषी संवेदक और दोषी रेल अधिकारियों के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.