सारण(छपरा):बिहार के सारण जिले में वाराणसी मंडल के डीआरएम रामाश्रय पांडे निरीक्षण (DRM Inspected Chapra Railway Station) के लिए पहुंचे. उन्होंने छपरा रेलवे स्टेशन, छपरा ग्रामीण स्टेशन और छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन का दौरा किया. इस दौरे की खासियत यह रही कि उन्होंने तीन स्टेशनों का पैदल ही दौरा किया और वहां की स्थितियों का जायजा लिया. सबसे पहले वे छपरा ग्रामीण स्टेशन पहुंचे. इसके बाद वहां से पैदल ही छपरा कचहरी स्टेशन के लिए निकल गए. जहां चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा के बाद तोड़ने के आदेश दिए.
यह भी पढ़ें:छपरा कचहरी स्टेशन पर निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार! बनते ही ढह रहा नाला, DRM वाराणसी ने दिए जांच के आदेश
स्टेशन और रेलवे ट्रैक का जायजा:अपने इस दौरे के दौरान डीआरएम रामाश्रय पांडे (DRM Ramashray Pandey) ने तीनों स्टेशन पर पीने के पानी, महिला और पुरुष प्रतीक्षालय सहित सर्कुलेटिंग एरिया और रेल आरक्षण केंद्र को भी देखा. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ट्रेनों का ठीक से परिचालन हो, इसके लिए पूरी तरह से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है. प्रबंधक ने सभी रेलवे क्रॉसिंग पर भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि रेल अधिकारी ट्रैक की स्थिति पर ध्यान देंते रहे, इसको लेकर भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है.