बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: DRM ने छपरा जंक्शन का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश - आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण

डीआरएम विजय कुमार पंजियार ने कहा कि छपरा जंक्शन के दूसरे प्रवेश द्वार का निर्माण जल्द ही किया जाएगा. साथ ही छपरा-बलिया रूट के दोहरीकरण का कार्य भी जल्द पूरा किया जाएगा.

छपरा जंक्शन का किया निरीक्षण

By

Published : Nov 16, 2019, 5:15 PM IST

सारण: जिले में वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ने शनिवार को छपरा जंक्शन का निरीक्षण किया. उनके साथ वाराणसी मंडल के सभी वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. मंडल रेल प्रबंधक ने सबसे पहले स्टेशन के दक्षिणी हिस्से पर बनने वाले दूसरे निकास द्वार का निरीक्षण किया. साथ ही कहा कि इसमें आने वाली समस्याओं का त्वरित निपटारा किया जाएगा.

अधिकारियों को सुधार के दिए निर्देश
वहीं, डीआरएम के साथ आरपीएफ के कमांडेंट ऋषि पांडेय ने भी छपरा जंक्शन स्थित आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किया. साथ ही वहां मौजूद अधिकारियों को आवश्यक सुधार करने का निर्देश दिया. मंडल रेल प्रबंधक ने छपरा जंक्शन के सभी प्लेटफार्म, टिकट काउंटर, आरक्षण काउंटर और कॉलोनियों के साथ-साथ पार्सल कार्यालय का भी निरीक्षण किया.

छपरा जंक्शन का किया निरीक्षण

पुराने क्वार्टर को ध्वस्त करने का आदेश
मंडल रेल प्रबंधक ने पार्सल कार्यालय के आय व्यय का लेखा जोखा भी देखा. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी बुकिंग की गाड़ी है, उसको ठीक ढंग से लगाया जाए. साथ ही कॉलोनियों के निरीक्षण के दौरान पुराने क्वार्टर को हटाने और ध्वस्त करने का आदेश भी दिया है.

डीआरएम ने निरीक्षण किया

प्रवेश द्वार का निर्माण जल्द किया जाएगा
डीआरएम विजय कुमार पंजियार ने कहा कि छपरा जंक्शन के दूसरे प्रवेश द्वार का निर्माण जल्द ही किया जाएगा. साथ ही छपरा-बलिया रूट के दोहरीकरण का कार्य भी जल्द पूरा किया जाएगा. वहीं, छपरा से पटना के बीच नई ट्रेन के सवाल पर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि अभी इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं आया है, जब आयेगा तो उस पर विचार कर परिचालन शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details