बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डीआरएम ने किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण - bihar latest news

मंडल रेल प्रबंधक ने डीजल लाबी छ्परा में लोको पायलट और गार्ड को सैनिटाइजर और अन्य जरुरत का सामान भी बांटा. उसके बाद मंडल रेल प्रबंधक ने रनिग रूम जाकर वहां की व्यव्स्था को भी देखा और रनिग रूम के किचेन में भी डीआरएम गये.

Junction
Junction

By

Published : Apr 7, 2020, 6:08 PM IST

सारणः वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ने मंगलवार को छपरा जंक्शन का दौरा किया. साथ ही डीजल लाबी, रनिंग रूम और अस्पताल समेत कोचिंग डिपो का भी निरिक्षण किया. मंडल रेल प्रबंधक अपने सैलून से छ्परा जंक्शन पर पहुंचे. सबसे पहले डीजल लाबी पहुंचकर लोको पायलट और गार्ड को इस दौरान मिलने वाली सुविधा का निरीक्षण किया. साथ ही इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियां के बारे मे भी पूरी जानकारी ली.

डीआरएम ने किया छ्परा जंक्शन का निरीक्षण
वहीं, मंडल रेल प्रबंधक ने डीजल लाबी छ्परा में लोको पायलट और गार्ड को सैनिटाइजर और अन्य जरुरत का सामान भी बांटा. उसके बाद मंडल रेल प्रबंधक ने रनिग रूम जाकर वहां की व्यव्स्था को भी देखा और रनिग रूम के किचेन में भी डीआरएम गये. खाने की क्वालिटी को देखा और वहां भोजन कर रहे लोको पायलट से बात भी की. वहीं, उन्होने सावधानियां के तौर पर लोको पायलट से बातचीत के दौरान कहा की इन दिनों खाने मे विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

देखें रिपोर्ट

कोचिंग डिपो का भी किया निरीक्षण
मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि हम इस विषम परिस्थितियों में भी तैयार है और केवल गुड्स ट्रेन का परिचालन अभी हम कर रहे है. लेकिन हम पैसेंजेर ट्रेन के मूवमेंट के लिये तैयार है. हमारा सिग्नल, लाइन, कैरेज सभी विभाग के कर्मचारी पूरी तरह से अपने कार्य को अंजाम दे रहे है. हम अल्पावधि के नोटिस पर भी ट्रेनों के परिचालन के लिये पूरी तरह से तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details