सारण (छपरा):सतर्कता माह के दौरान एक बार फिर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी ने बुधवार को गोरखपुर से छपरा जंक्शन तक फुट प्लेटिंग (इंजन में यात्रा) किया (DRM foot plating from Gorakhpur to Chhapra Junction). इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय ने इंजन में बैठकर ड्राइवरों से रूट के बारे में पूरी जानकारी ली. साथ ही डाउन ट्रैक पर ड्राइवरों को हो रही समस्याओं और उसके त्वरित निष्पादन के लिए भी कार्य किया.
यह भी पढ़ें -सारण DRM ने मशरख जंक्शन का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
फुट प्लेटिंग के दौरान मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडे ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश दिया. मंडल रेल प्रबंधक ने इस बारे में बताया कि थोड़ी बहुत समस्याएं डाउन लाइन पर है. उसे जल्द से जल्द ठीक कर लिया जाएगा और संरक्षा सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त करने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा पूरे देश में सरक्षा सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसको लेकर रेलवे के सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार सुरक्षा और संरक्षा मामले कार्य कर रहे हैं.