बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DRM ने गोरखपुर से छपरा जंक्शन तक किया फुट प्लेटिंग, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय

वाराणसी डीआरएम रामाश्रय पांडेय (Varanasi DRM Ramashray Pandey) ने गोरखपुर से छपरा जंक्शन तक फुट प्लेटिंग किया. इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. पढ़ें पूरी खबर..

DRM foot plating from Gorakhpur to Chhapra Junction
DRM foot plating from Gorakhpur to Chhapra Junction

By

Published : Feb 16, 2022, 1:48 PM IST

सारण (छपरा):सतर्कता माह के दौरान एक बार फिर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी ने बुधवार को गोरखपुर से छपरा जंक्शन तक फुट प्लेटिंग (इंजन में यात्रा) किया (DRM foot plating from Gorakhpur to Chhapra Junction). इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय ने इंजन में बैठकर ड्राइवरों से रूट के बारे में पूरी जानकारी ली. साथ ही डाउन ट्रैक पर ड्राइवरों को हो रही समस्याओं और उसके त्वरित निष्पादन के लिए भी कार्य किया.

यह भी पढ़ें -सारण DRM ने मशरख जंक्शन का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

देखें वीडियो

फुट प्लेटिंग के दौरान मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडे ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश दिया. मंडल रेल प्रबंधक ने इस बारे में बताया कि थोड़ी बहुत समस्याएं डाउन लाइन पर है. उसे जल्द से जल्द ठीक कर लिया जाएगा और संरक्षा सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त करने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा पूरे देश में सरक्षा सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसको लेकर रेलवे के सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार सुरक्षा और संरक्षा मामले कार्य कर रहे हैं.

मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी के द्वारा छपरा में चल रहे निर्माण कार्यों की पूरी जानकारी स्थानीय अधिकारियों से ली और सभी कामों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया इसके साथ ही जब मंडल रेल प्रबंधक से छपरा कचहरी में हो रहे नाला निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग करने के प्रश्न पर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि आपके द्वारा इस मामले को मेरे संज्ञान में लाया गया है और मैं जल्द से ही जल्द इस पर अधिकारियों को कहूंगा कि यह जांच करें और घटिया निर्माण को तुरंत रोका जाए और संवेदक पर कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें -वाराणसी डीआरएम ने छपरा स्टेशन का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details