छपरा:बिहार के सारण में सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. घटना जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र की है. जहां ईंट लदे ट्रैक्टर पलट जाने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-Bihar Road Accident: छपरा में 15 फीट नीचे नहर में गिरी स्कॉर्पियो, पांच लोगों की मौत
ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत: घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ईंट लेकर जा रहा था. इस दौरान वह ट्रैक्टर लेकर राजुपुर नदी के बांध पर चढाने के क्रम में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रैक्टर चालक ने जैसे ही बांध पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया तो उसका ट्रैक्टर से संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर बांध से लुढ़कता हुआ नीचे की तरफ आ गया.
ईंट लेकर बांध की ओर जा रहा था ट्रैक्टर: लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ने संतुलन बनाने की कोशिश की लेकिन ट्रैक्टर बांध से लुढ़कता हुआ नीचे आ गया और पलट गया. जिससे घटनास्थल पर ही ड्राइवर की मौत हो गई. मृतक की पहचान भेलदी थाना क्षेत्र के पैगा पंचायत के उमरपुर गांव के मुन्ना भगत पिता सुदिस भगत के रूप में हुई है. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा: घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने घर का इकलौता कमाने वाला था. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.