बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: तरैया मनिया पुल से नीचे गिरने से चालक की मौत, शव की तलाश जारी - saran accident news

सारण के परसा-तरैया थाना क्षेत्र के गंडार गांव के पास मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. तरैया मनिया पुल पर तेल लोडेड टैंकर अनियंत्रित हो गया.और चालक की मनिया पुल से नीचे गिरने से मौत हो गयी है. फिलहाल शव की खोज की जा रही है.

accident in Saran
accident in Saran

By

Published : Jan 20, 2021, 2:21 PM IST

सारण: परसा-तरैया थाना क्षेत्र के गंडार गांव के समीप हादसा हुआ है. मनिया पुल पर अनियंत्रित तेल लोडेड टैंकरगिरने से मंगलवार को चालक की मौत हो गयी है. मृतक परसौना गांव निवासी लक्ष्मी पंडित का पुत्र अनिल पंडित बताया जा रहा है. जबकि इस घटना में उपचालक घायल हो गया था, जिसका उपचार चल रहा है.

चालक की मौत
चालक अनिल पंडित की मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. मंगलवार से चालक का शव खोजा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अब तक शव नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें- पूर्व IPS ने की रूपेश हत्याकांड की जांच CBI से कराने की मांग

शव की खोजबीन जारी
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि चालक अनिल पंडित सोमवार को घर से टैंकर लेकर गया था. मंगलवार को शव की खोज की गई सफलता नहीं मिली. बुधवार को भी शव की खोजबीन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details