सारण: परसा-तरैया थाना क्षेत्र के गंडार गांव के समीप हादसा हुआ है. मनिया पुल पर अनियंत्रित तेल लोडेड टैंकरगिरने से मंगलवार को चालक की मौत हो गयी है. मृतक परसौना गांव निवासी लक्ष्मी पंडित का पुत्र अनिल पंडित बताया जा रहा है. जबकि इस घटना में उपचालक घायल हो गया था, जिसका उपचार चल रहा है.
चालक की मौत
चालक अनिल पंडित की मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. मंगलवार से चालक का शव खोजा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अब तक शव नहीं मिला है.