बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चाय पीने को रोकी गाड़ी.. वापस बैठने के दौरान दूसरे वाहन के टक्कर से हुई मौत - Saran

सारण जिले में सड़क किनारे चाय पीना एक चालक को महंगा पड़ गया. चाय पीकर चालक वापस अपने पिकअप में बैठने जा रहा था तभी दौरान एक अन्य वाहन ने उसे टक्कर मार दी. पढ़ें पूरी खबर..

road accident
road accident

By

Published : Oct 20, 2021, 8:04 PM IST

सारण: छपरा-मुजफ्फरपुर राजकीय उच्च पथ 722 पर सारण जिले (Saran District ) में हुए हादसे में एक पिकअप चालक की मौत हो गई. यह हादसा जिले के मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया नहर के पास हुआ. मृतक मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत काटी थाना क्षेत्र स्थित हरचंदा गांव के दसई भगत का पुत्र मनोज कुमार बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इन्हें भी पढ़ें-बिहार STF ने बेगूसराय से किया 2 हथियार तस्करों को गिरफ्तार, देसी कट्टा, मोबाइल और कैश बरामद

पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नहर पर पिकअप चालक चाय पीने के लिए गाड़ी से नीचे उतरा था. चाय पीने के बाद चालक ज्यों ही वाहन का गेट खोल रहा था, उसी समय छपरा की तरफ से बैंगन लोड कर आ रहे पिकअप ने उसे जबरदस्त ठोकर मार दी. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसी बीच बैंगन लोड वाहन का चालक मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को जब्त कर लिया है.

इन्हें भी पढ़ें- महामहिम का इंतजार कर रहा ये स्कूल, बिहार के राज्यपाल रहते किए थे कई वादे..आज भी हैं अधूरे

सड़क हादसे में पुत्र की मौत की खबर मिलते ही पिता समेत परिवार के कई लोग मकेर थाना पहुंचे. मृतक के पिता दसई भगत ने बताया कि पिकअप पर फ्रिज लोड कर 1 बजे रात्रि में वह घर पहुंचा था. रात में खाना खाकर वह सो गया. बुधवार की सुबह 4 बजे पिकअप में तेल डालने के लिए 15 सौ रुपया लेकर घर से मकेर जा रहा था. बुधवार की अहले सुबह थाने से फोन पर बेटे की मौत की सूचना मिली.

पिकअप चालक मनोज कुमार की सड़क हादसे में मौत की खबर मिलते ही पिता दसई भगत, मां मानती देवी, पत्नी गुड़िया देवी, भाई सरोज कुमार, सनोज कुमार, पंकज कुमार, पुत्र अंकुश तथा आयुष कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक चालक चार भाइयों में सबसे बड़ा था, गाड़ी चलाकर परिजनों का पालन पोषण करता था.

नोट- आपको शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की जानकारी मिलती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम के टॉल फ्री नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details