बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: चालक का शव पहुंचते ही परिवार में मचा कोहराम, गुजरात में हुई थी मौत - Death in gujarat road accident

सारण के माड़र भलवाहिया गांव के एक युवक की सडक हादसे में गुजरात में मौत हो गई. इसके उसका शव आज उसके पैतृक गांव पहुंचा. जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

driver dead body
driver dead body

By

Published : Feb 2, 2021, 4:48 PM IST

सारण:परसा थाना क्षेत्र के माड़र भलवाहिया गांव निवासी योगेंद्र राय का 30 वर्षीय एकलौता पुत्र अवधेश राय की गुजरात से घर शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शव को देखने के लिए गांव और आसपास के सैकड़ों महिला-पुरुषों की भीड़ जुट गई.

परिजनों ने बताया कि युवक पांच माह पूर्व घर से गुजरात गया था. गुजरात में एक्टिव कारगो मोबर्स लिमिटेड गांधीधाम मुन्द्रा कैंटेंर कंपनी में चालक का काम करता था. इसी क्रम में गुजरात के गांधीधाम में सड़क दुर्घटना में रविवार को युवक की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें:इस बार भी इंटर परीक्षा में कदाचार, नकल कराते अभिभावकों की तस्वीरें वायरल

  • सारण के युवक की गुजरात में मौत
  • गुजरात से भलवाहिया गांव पहुंचा मृतक शव
  • सड़क हादसे में युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details