बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देशरत्न डा. राजेंद्र बाबू की 137वीं जयंती, देश के पहले राष्ट्रपति को 'घर' में इस तरह किया गया याद - ईटीवी भारत न्यूज

छपरा में देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद (Deshratna Dr Rajendra Prasad) की आज 137वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. देश रत्न राजेंद्र बाबू की जयंती के अवसर पर छपरा में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सारण एसपी संतोष कुमार और अन्य गणमान्य लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. पढ़ें पूरी खबर..

देशरत्न डा. राजेंद्र बाबू की 137वीं जयंती
देशरत्न डा. राजेंद्र बाबू की 137वीं जयंती

By

Published : Dec 3, 2022, 5:45 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 6:20 PM IST

सारण:देश के पहले राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 137वीं जयंती (Dr Rajendra Prasad 137th Birth Anniversary) पर आज बिहार के सारण में कई कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मुख्य कार्यक्रम छपरा के राजेंद्र चौक पर हुआ. जहां पर देशरत्न राजेंद्र बाबू की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. सारण एसपी संतोष कुमार (Saran SP Santosh Kumar) और अन्य गणमान्य लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके जिले के गणमान्य लोग और कांग्रेस नेताओं ने देश के लिए किए गए उनके बलिदान और कामों को याद करते हुए देश रत्न डॉ. राजेंद्र बाबू को याद किया.

ये भी पढ़ें-डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर आज मनाया जाएगा 'मेधा दिवस': पुरस्कृत होंगे इंटर व मैट्रिक के टॉपर

राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 137वीं जयंती : देश के पहले राष्ट्रपति की जयंती के अवसर पर छपरा में कई कार्यक्रम का आयोजन तो हुआ लेकिन छपरा में डबल डेकर पुल निर्माण के कारण देश रत्न राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा को ही खतरा उत्पन्न हो गया है और इसको लेकर आज लोगों में काफी रोष दिखा. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस बात को सिरे से नकार दिया कि राजेंद्र बाबू की प्रतिमा हटाई जाएगी.

'अभी हम लोग परिस्थिति के अनुसार काम करेंगे. अगर प्रतिमा हटाई भी जाती है तो उसे फिर से इसी जगह पर स्थापित किया जाएगा. उसे सुंदर तरह से और भव्य बनाया जाएगा.'- डॉ गगन, एडीएम

राजेंद्र प्रसाद की137वीं जयंती पर उनको देश कर रहा याद :बता दें कि देश के पहले राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद का जन्म सिवान जिले के जीरादेई ग्राम में हुआ था और वह आजादी की लड़ाई के नायक थे. इसके साथ ही वह भारतीय संविधान सभा के अध्यक्ष भी थे. स्वतंत्रता भारत का उन्हें पहला राष्ट्रपति बनाया गया. वे 2 बार देश के राष्ट्रपति चुने गए. और लगभग 12 साल तक उन्होंने राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण उन्होंने राष्ट्रपति पद से अपना इस्तीफा दे दिया. उसके बाद वो सदाकत आश्रम पटना आकर रहने लगे जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

राज्यपाल और CM ने देशरत्नडॉ राजेन्द्र प्रसादको किया नमन :गौरतलब है किदेश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की आज 137वीं जयंती (138th Birth Anniversary of Dr Rajendra Prasad) मनाई जा रही है. प्रथम राष्ट्रपति के जयंती के अवसर पर राजेन्द्र चौक स्थित प्रतिमा स्थल पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में राज्यपाल फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. जिसके बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने स्वदेशी कंबल आश्रम की चरखा कात रही महिलाओं के बीच जाकर साड़ी वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किया.

Last Updated : Dec 3, 2022, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details