छपरा यार्ड के रिमॉडलिंग के कारण 12 जनवरी तक दर्जनों ट्रेनें रद्द छपरा:छपरा के पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल का सबसे ज्यादा कमाई देने वाला क्लास वन स्टेशन छपरा जंक्शन पर पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हो रहा है. जिसको लेकर 12 जनवरी तक छपरा जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. बता दें कि अभी छपरा जंक्शन पर मात्र पांच प्लेटफार्म है, लेकिन इंटरलॉकिंग काम होने के पश्चात यहां पर आठ प्लेटफार्म हो जाएंगे.
छपरा यार्ड रि-मॉडलिंग:इंटरलॉकिंग के बाद गौतम स्थान और छपरा कचहरी जैसे स्टेशनों पर ट्रेनों के आउट साइड खड़े होने की स्थिति और ट्रेनों के परिचालन में काफी सुधार हो जाएगा. इसके साथ ही अभी तक छपरा यार्ड में मालगाड़ी का परिचालन मैन्युअल किया जाता था, वह पूरी तरह से ऑटोमेटिक हो जाएगा.
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने दी जानकारी: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की तरफ से बताया गया कि छपरा यार्ड के रीमॉडलिंग के पश्चात छपरा बलिया रूट का दोहरीकरण भी लगभग पूरा हो जाएगा और इसको भी यहां पर कनेक्ट कर दिया जाएगा. उसके बाद बलिया और सिवान की तरफ से आने वाली ट्रेनों और छपरा कचहरी होते हुए सोनपुर जाने वाली ट्रेनों के अनावश्यक रूप से विलंब होने की समस्या से बचा जा सकेगा.
छपरा जंक्शन पर बनेंगे 3 नए प्लेटफॉर्म: छपरा जंक्शन पर तीन नए प्लेटफॉर्म बन जाने के बाद प्लेटफार्म की संख्या 8 हो जाएगी. वहीं सेकंड एंट्रेंस बन जाने से ग्रामीण साइड से आने वाले यात्रियों को भी काफी सहूलियत होगी और उत्तर साइड में बनने वाले नए सेकंड एंट्रेंस से यात्री आसानी से ट्रेन पकड़ लेंगे.
12 जनवरी तक ट्रेनें रद्द: पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि इंटरलॉकिंग का काम चलने के कारण 12 जनवरी तक छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है तो कई ट्रेनों को निरस्त भी किया गया है.
"छपरा से चलने वाली छपरा चेन्नई एक्सप्रेस, छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, छपरा मथुरा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें, बलिया और भटनी से चलाई जाएगी तथा सोनपुर से आने वाली पैसेंजर ट्रेनों को छपरा कचहरी से ही वापस कर दिया जाएगा."- अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे
पढ़ें:Chapra News: DRM ने छपरा जंक्शन का किया निरीक्षण, बोले- तीन नए प्लेटफार्म के साथ सेकेंड एंट्रेंस की मिलेगी सौगात