सारण(छपरा): सदर अस्पताल में चिकित्सकों की उपस्थिति में सुधार होता नहीं दिख रहा है. हालांकि उनकी अनुपस्थिति में भी हाजिरी बनाए जाने को लेकर पहले भी एक कर्मी पर गाज गिर चुकी है, लेकिन फिर भी सोमवार को उपस्थिति पंजी की जांच में एक दर्जन डॉक्टर सदर अस्पताल से अनुपस्थित पाए गए है.
सिविल सर्जन ने की जांच
यह खुलासा तब हुआ जब सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने अचानक अस्पताल के चिकित्सक उपस्थिति पंजी को अपने पास मंगलवा लिया. जब उन्होंने चिकित्सकों की उपस्थिति पंजी की जांच की तो पाया कि करीब एक दर्जन चिकित्सक ड्यूटी से अनुपस्थित हैं. जिसके बाद उनके द्वारा सभी अनुपस्थित चिकित्सकों की हाजिरी काट दी गई. इसके साथ ही ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए सभी चिकित्सकों से स्पष्टीकरण भी मांगा है. सिविल सर्जन की इस कार्रवाई से अस्पताल में ड्यूटी करनेवाले चिकित्सकों और कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.