बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा सदर अस्पताल में ड्यूटी से नदारद मिले 12 चिकित्सक, सिविल सर्जन ने काटी हाजिरी - सदर अस्पताल के डॉक्टर्स गायब

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने अचानक छपरा सदर अस्पताल के चिकित्सक उपस्थिति पंजी का जांच की, जिसमें 12 चिकित्सक ड्यूटी से नदारद मिले. सिविल सर्जन ने सभी अनुपस्थित चिकित्सकों की हाजिरी काट कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.

Chapra
छपरा सदर अस्पताल में ड्यूटी से नदारद मिले 12 चिकित्सक

By

Published : Jan 5, 2021, 3:58 PM IST

सारण(छपरा): सदर अस्पताल में चिकित्सकों की उपस्थिति में सुधार होता नहीं दिख रहा है. हालांकि उनकी अनुपस्थिति में भी हाजिरी बनाए जाने को लेकर पहले भी एक कर्मी पर गाज गिर चुकी है, लेकिन फिर भी सोमवार को उपस्थिति पंजी की जांच में एक दर्जन डॉक्टर सदर अस्पताल से अनुपस्थित पाए गए है.

सिविल सर्जन ने की जांच
यह खुलासा तब हुआ जब सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने अचानक अस्पताल के चिकित्सक उपस्थिति पंजी को अपने पास मंगलवा लिया. जब उन्होंने चिकित्सकों की उपस्थिति पंजी की जांच की तो पाया कि करीब एक दर्जन चिकित्सक ड्यूटी से अनुपस्थित हैं. जिसके बाद उनके द्वारा सभी अनुपस्थित चिकित्सकों की हाजिरी काट दी गई. इसके साथ ही ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए सभी चिकित्सकों से स्पष्टीकरण भी मांगा है. सिविल सर्जन की इस कार्रवाई से अस्पताल में ड्यूटी करनेवाले चिकित्सकों और कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.

चिकित्सकों की उपस्थिति पंजी में जांच के दौरान पाया गया है कि एक दर्जन चिकित्सक बिना किसी सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित थे. जिसको लेकर उनकी हाजिरी काटते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है- डॉ माधवेश्वर झा,सिविल सर्जन

गौरतलब हो कि बीते दिनों चिकित्सक के अनुपस्थिति के बाद भी उनके हाजिरी बनाये जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया था. उस मामले में उपस्थिति पंजी का संधारण करनेवाले किरानी विनोद राम पर गाज भी गिर चुकी है. उस मामले में उस कर्मी से दूसरी बार फिर से स्पष्टीकरण की मांग की जा चुकी है. क्योंकि उसके द्वारा अनुपस्थित चिकित्सकों की भी हाजिरी बनाया जाता था. जो कि जांच के दौरान सामने आया था. इस मामले के बाद सिविल सर्जन ने स्वयं उपस्थिति पंजी की जांच करना भी प्रारंभ कर दिया तो मामला खुलकर सामने आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details