सारण: भारी बारिश के बाद छपरा केडीएमनिलेश रामचंद्र देवरे ने पैदल शहर घूम कर शहर का जायजा लिया. वहीं, छपरा में बन रहे डबल डेकर पुल निर्माण के कंपनी और नगर निगम को फटकार लगाई.
सारण में वाटर लॉगिंग पर भड़के डीएम, निगम अधिकारियों को लगाई फटकार - सारण का समाचार
जिला अधिकारी ने शहर में पैदल घूम कर शहर का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए. इस दौरान छपरा में बन रहे डबल डेकर पुल निर्माण के कंपनी और नगर निगम को फटकार लगाई.
![सारण में वाटर लॉगिंग पर भड़के डीएम, निगम अधिकारियों को लगाई फटकार छपरा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11947748-609-11947748-1622303441989.jpg)
ये भी पढ़ें...रैन बसेरों का रियलिटी चेक करने पहुंचे पटना DM, गरीबों के बीच बांटे कंबल
'डबल डेकर पुल निर्माण कंपनी के द्वारा काम में लापरवाही देखी जा रही है. जिसको लेकर पुल निर्माण के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया. वहीं शहर में पुल निर्माण को लेकर जगह-जगह शहर के नाले जाम हो चुके हैं. जिसको लेकर नगर निगम के अधिकारी को भी जल निकासी के लिए शख्त निर्देश दिया गया. लोगो के घरों में भी पानी चला गया है'.- निलेश रामचंद्र देवरे, डीएम
ये भी पढ़ें...शिवहर डीएम ने लिया सामुदायिक किचन का जायजा
कई बार पुल निर्माण कंपनी के अधिकारियों से पानी निकासी के लिए कहा जा चुका है. लेकिन अभी तक जल निकाशी नहीं हुई है. हालांकि, कुछ दुकानदार जिनके दुकानों में पानी चला गया है, उनके द्वारा खुद मोटर लगाकर जल निकासी कार्य किया जा रहा है.