सारण(मांझी): जिले के डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर शुक्रवार को मांझी के जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ के समीप नियम के विरुद्ध बालू परिवहन करने वाले पांच ट्रकों को जब्त किया गया है. छापेमारी दल में सदर एसडीएम अरुण कुमार, खनन पदाधिकारी मधुसूदन चुतुर्वेदी, एमबीआई एसके सिंह के अलावे मांझी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शिवनाथ राम के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे.
सदर एसडीएम ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध ढंग से बालू का खनन, परिवहन और भंडारण करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. इस दौरान उनके निर्देश पर बालू के अवैध धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:छपरा: अवैध बालू खनन के खिलाफ DM ने की कार्रवाई, वसूले 18.96 लाख
ओवरलोडिंग और अवैध खनन के आरोप में सभी ट्रकों को जब्त किया गया. इस दौरान करीब 12 लाख 27 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया. वहीं, ओवरलोडिंग करने वाले तीन ट्रक मालिकों के खिलाफ और अवैध खनन करने वाले सभी ट्रक मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें:सारण: SDO ने दवा दुकानों में कोरोना संबंधित दवाओं के स्टॉक का लिया जायजा
प्रशासन के द्वारा बालू के अवैध परिवहन करने वालों, खनन और भंडारण करने वालों के खिलाफ धर-पकड़ और जुर्माने की कार्रवाई किए जाने के कारण क्षेत्र में धंधेबाजों में हड़कंप मचा है. छापेमारी के दौरान जय प्रभा सेतु मोड़ पर स्थित सारण हार्डवेयर दुकान खोलकर कर अवैध तरीके के बालू का भंडारण करने के सदर एसडीएम ने दुकान के मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.