छपरा/सारण: बिहार के छपरा में अवैध बालू खनन और ओवरलोडेड गाड़ियों पर प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जाती है. फिर भी जिला प्रशासन के नाक के नीचे से अवैध खनन और ओवरलोड गाड़ियों का चलन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी को देखते हुए सारण जिले के खनन पदाधिकारी संतोष कुमार और मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार ने संयुक्त रुप से बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से बालू लदे ओवरलोड ट्रकों को जब्त किया है.
यह भी पढ़ें:मोहनिया में खनन विभाग का कर्मचारी एक लाख रुपए की घूस लेते गिरफ्तार
जिलाधिकारी ने दिया वाहन पकड़ने के आदेश:वाहन को पकड़ने के बाद मोटर वाहन निरीक्षक ने बताया कि सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा (DM Chhapra Rajesh Meena ) के निर्देशानुसार इस तरह की कार्रवाई को जिले के सभी थाना क्षेत्र में एक साथ किया गया. इस जांच अभियान में खनन विभाग और परिवहन विभाग (Transport department chhapara) के वरीय अधिकारी शामिल थे. बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों की जब्त किया है. जिलाधिकारी के आदेशानुसार इस जांच अभियान को सुबह से ही शुरू कर देर रात तक जारी रखी गई. कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने कहा कि ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.