बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: DM ने खदरा नदी के पास डायवर्सन बनाने का दिया निर्देश - तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद राय

छपरा में खदरा नदी के पास डीएम ने डायवर्सन बनाने का निर्देश दिया है. बता दें कुछ दिन पहले यह डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी होती थी.

chapra
मौके पर मौजूद अधिकारी

By

Published : Jul 11, 2020, 4:28 PM IST

छपरा (तरैया): जिले में तरैया बाजार से सटे खदरा नदी के जर्जर पुल को तोड़कर नये पुल निर्माण कार्य के बगल में आवागमन सुचारू रखने के लिए डायवर्सन का निर्माण किया गया था. लगातार बारिश और खदरा नदी में बढ़ते जलस्तर के दबाव के कारण एक सप्ताह में ही कटाव के कारण डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया.

डीएम को दी गई सूचना
डायवर्सन क्षतिग्रस्त होने से तरैया थाना, रेफरल अस्पताल, प्रखंड मुख्यालय समेत खदरा नदी के उस पार में स्थित रामकोला और अन्य गांवों के लोगों को आने-जाने में दो से तीन किलोमीटर की दूरी तय कर आना जाना पड़ता है. इस क्षतिग्रस्त डायवर्सन की सूचना मिलते ही तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद राय सारण के डीएम से मिलकर उन्हें इस समस्या से अवगत कराया.

डायवर्सन बनाने का निर्देश
डीएम ने उक्त ग्रामीण कार्य विभाग के पदाधिकारियों को अविलंब चलने लायक डायवर्सन बनाने का निर्देश दिया है. जिसके बाद शुक्रवार को खदरा नदी में बने डायवर्सन का निरीक्षण करने ग्रामीण कार्य विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर केशव सहनी, एसडीओ अरविंद कुमार, कनीय अभियंता परमेश्वर मेहरा पहुंचे.

क्या कहते हैं विधायक
विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि 12 ह्यूम पाइप लगाकर मजबूत डायवर्सन का निर्माण बांस-बल्ला लगाकर किया जाए. ताकि बारिश और खदरा नदी में बढ़ते जलस्तर के बाद भी आवागमन बाधित ना हो. उन्होंने कहा कि एक से दो दिन में मजबूत डायवर्सन का निर्माण हो जायेगा. जिसके बाद डायवर्सन से छोटी चारपहिया गाड़ी, बाइक, साइकिल और पैदल आने-जाने वाले आमजनों को सहूलियत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details