बिहार

bihar

सारण: DM ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई करने के निर्देश

By

Published : May 5, 2021, 10:39 PM IST

सदर अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था को लेकर डीएम निलेश रामचंद्र देवरे ने निरीक्षण किया. इस दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टरों पर निलंबन की कार्रवाई के साथ आपदा अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाने के निर्देश दिए.

DM Nilesh Ramchandra Devre inspected Sadar Hospital in Saran
DM Nilesh Ramchandra Devre inspected Sadar Hospital in Saran

छपरा:जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन काफी सतर्क है. इसी कड़ी में डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे छपरा सदर अस्पताल स्थित आईसोलेशन वार्ड सह कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना काल में सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टरपर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- कोविड मरीजों के लिए महावीर मंदिर ने खोले द्वार, ऐसे मिलेगा मुफ्त ऑक्‍सीजन सहित कई सुविधाएं

निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि जो डॉक्टर सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड और कोविड केयर सेंटर से गायब पाए जाते हैं. उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के साथ आपदा अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई जाए. इसके अलावा उन्होंने ड्यूटी के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी.

व्यवस्था के बार में ली जानकारी
डीएम ने निरीक्षण के दौरान कोविड केयर सेन्टर में भर्ती मरीजों की संख्या में वृद्धि को लेकर तैयार रहने और अतिरिक्त ऑक्सीजन युक्त बेडों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने मौजूद ऑक्सीजनयुक्त बेड़ों की स्थिति का भी जांच किया. वहीं, निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों से बातचीत कर वहां की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.

आवश्यक संसाधन खरीदने के निर्देश
इस दौरान डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि मरीजों के ईलाज के लिए सभी आवश्यक संसाधनों को अधिक से अधिक खरीद कर लें. साथ ही सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी में उपस्थित रहने के निर्देश दें. इस निरीक्षण के मौके पर एडीएम, सिविल सर्जन और चिकित्सक के अलावे डीपीएम, डीपीसी, डीएमएनईओ, अस्पताल प्रबंधक और अन्य कर्मी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details