सारण:छपरा में मंगलवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने दिव्याग मतदाताओं की मतदान प्रकिया में भागीदारी सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सुगमता एक्सप्रेस को सारण समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर सारण के उप विकास आयुक्त, अपर जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक संजीवनी वैन है. जिसका लक्ष्य भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा सुगम निर्वाचन को पूरा करना है.
‘मतदान केंद्रों पर सभी तरह की सुविधाएं कराई जायेगी मुहैया’
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि इसके माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं की सक्रिय प्रभावी सहभागिता मतदान में सुनिश्चित कराई जायेगी. जिला प्रशासन का यह प्रयास रहेगा की जिले के सभी दिव्याग मतदाता पूरी तरह से मतदान प्रक्रिया में भाग ले. इसके लिए मतदान केंद्रों पर सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी. जिलाधिकारी ने कहा कि इस संजीवनी वैन में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध है.