बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: DM ने सूर्यास्त के बाद नाव का परिचालन बंद रखने का दिया निर्देश - छपरा में नाव के परिचालन पर रोक

छपरा में डीएम ने सूर्यास्त के बाद नाव का परिचालन बंद रखने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने नावों की क्षमता से अधिक व्यक्तियों को बैठाने पर रोक लगा दी है.

chapra
छपरा के डीएम

By

Published : Jul 9, 2020, 8:09 PM IST

छपरा: डीएम सुब्रत कुमार सेन ने नदियों में नावों का सुरक्षित परिचालन कराने का निर्देश दिया है. साथ ही गंगा और अन्य सहायक नदियों में नाव का परिचालन नियमावली के प्रवाधान का अनुपालन कराने के संबंध में सारण जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है. इस दौरान डीएम ने कार्यपालक अभियंता को तटबंधों का ससमय निरीक्षण करने का निर्देश दिया.

नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी
पत्र में बताया गया है कि वर्तमान में औसत से ज्यादा बारिश के पानी से नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में निजी नाव मालिकों की ओर से अनिबंधित नावों की क्षमता से अधिक व्यक्तियों को बैठाने पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है. इन नावों पर ना लाइफ जैकेट ना अन्य जीवन रक्षक उपकरण संधारित है. जिसके कारण कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है.

छपरा डीएम सुब्रत कुमार सेन.

पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति
इस परिपेक्ष में डीएम ने सूर्यास्त के बाद नाव का परिचालन बन्द रखने और अनिबंधित नावों के परिचालन पर प्रभावी ढंग से रोक लगाने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही नाव पर अधिक व्यक्ति सवार ना हो, इसके लिए संवेदनशील घाटों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया. ताकि कोई दुर्घटना घटित ना हो.

मास्क पहनने की अपील
डीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नाव पर सभी लोग मास्क पहने ओर सोशल डिस्टनसिंग का अनुपालन करें. इस दौरान गंगा और गंडक का पानी बढ़ने को लेकर और 3-4 दिन संभावित वर्षा की चेतवानी देते हुए बढ़ते जल स्तर को देखते हुए पानापुर, मशरक, तरैया, परसा, दरियापुर और सोनपुर अंचलों में विशेष निगरानी और सतकर्ता बरतने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details