बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: DM ने गणतंत्र दिवस के पूर्वाभ्यास परेड का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

सारण जिला मुख्यालय स्थित राजेन्द्र स्टेडियम में 71वें गणतंत्र दिवस को लेकर काफी तैयारियां की गई है. जिला प्रशासन की तरफ से आकर्षक परेड और विभिन्न विभागों की तरफ से झांकियां निकाली जाएंगी.

सारण
सारण

By

Published : Jan 24, 2020, 7:53 PM IST

सारण: गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इस अवसर पर होने वाले पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण किया. बच्चों ने भी रिहर्सल किया. वहीं, पूर्वाभ्यास कार्यक्रम को देखकर डीएम ने खूब सराहा.

शहर के राजेंद्र स्टेडियम में ये पूर्वाभ्यास परेड किया गया. इस रिहर्सल परेड में पुलिस बल के जवान और स्काउट एंड गाइड के 14 प्लाटून ने भी भाग लिया. इस दौरान एसपी हर किशोर राय सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: समस्तीपुर: कर्पूरी ग्राम पहुंचे मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष, जननायक को दी श्रद्धांजलि

डीएम ने दिए निर्देश
बता दें कि सारण जिला मुख्यालय स्थित राजेन्द्र स्टेडियम में 71वें गणतंत्र दिवस को लेकर काफी तैयारियां की गई है. जिला प्रशासन की तरफ से आकर्षक परेड और विभिन्न विभागों की तरफ से झांकियां निकाली जाएंगी. वहीं, डीएम ने बताया कि सरकार की कई योजनाओं को लेकर इसमें जानकारियां होंगी. पूर्वाभ्यास परेड में पुलिस जवनों को कई निर्देश भी दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details