बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: DM ने प्रशिक्षण केन्द्रों का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश - छपरा डीएम ने किया निरीक्षण

छपरा में डीएम डीएम सुब्रत कुमार सेन ने केन्द्रों पर प्रशिक्षण का निरीक्षण किया. प्रथम चरण का यह प्रशिक्षण 11 अक्टूबर तक चलेगा.

saran
प्रशिक्षण का किया निरीक्षण

By

Published : Oct 5, 2020, 5:34 PM IST

छपरा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम सुब्रत कुमार सेन ने विधान सभा निर्वाचन-2020 के अवसर पर मतदान कर्मियों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया. बता दें प्रशिक्षण के दूसरे दिन सेमनरी और राजपूत उच्च विद्यालय में निरीक्षण का कार्य चल रहा है.

केन्द्रों पर परीक्षण की व्यवस्था
विधान सभा चुनाव को लेकर छपरा के 6 केन्द्रों पर प्रशिक्षण की व्यवस्था करायी गयी है. जहां मतदान कर्मियों को मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण दे रहे हैं. परीक्षण का सोमवार को दूसरा दिन है. प्रथम चरण का यह प्रशिक्षण 11 अक्टूबर तक चलेगा.

जिला स्कूल में ट्रेनिंग
प्रशासन के ट्रेनिंग की यह व्यवस्था वी सेमिनार, सारण एकेडमी, राजपूत उच्च विद्यालय, एलएनबी उच्च विद्यालय राजेन्द्र कालेजिएट और जिला स्कूल में करायी गयी. राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में बारिश का पानी होने के कारण इस केन्द्र के प्रशिक्षणार्थियों को जिला स्कूल में ट्रेनिंग दी गयी.

मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग
सोमवार को कुल 2720 मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग दी गयी. इन सभी 6 ट्रेनिंग सेंटरों पर डमी आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाया गया. डीएम के निरीक्षण के दौरान मतदान कर्मियों से अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करने और सभी प्रपत्रों को ठीक तरह से भरने के विषय में सारी जानकारी प्राप्त कर लेने की बात कही गयी है.

कई अधिकारी रहे मौजूद
डीएम ने कहा कि पीठासीन पदाधिकारी और पी-एक मशीनों को राही ढंग से जोड़ने और संचालित करने की प्रक्रिया हैंडस आन ट्रेनिंग की ओर बार-बार सीख लें. डीएम के शहर स्थित कई मतदान केन्द्रों का भमण कर वहां उपलब्ध आईवीएफ की सुविधा की जानकारी प्राप्त की गयी. इस अवसर पर डीएम के साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details