सारण: जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय सभागार में सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची अधिकारी, सहायक निर्वाची अधिकारी, गठित सभी कोषांग और नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीएम ने बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के लिए तैयारियों की समीक्षा की. सारण जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लिए कल से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी.
सारण: चुनाव की तैयारियों पर DM ने की बैठक, कहा- CCTV की देखरेख में होगा नामांकन
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई है. वहीं, चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है.
CCTV की देखरेख में होगा नामांकन
नामांकन संबंधित निर्वाची अधिकारियों के कार्यालय में दाखिल की जाएगी. इसके लिए निर्वाची अधिकारियों को सभी जरूरी व्यवस्था कर लेने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे. डिजिटल घड़ी लगाई जाएगी और नामांकन के समय वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. इसके साथ ही डीएम की ओर से सदर अनुमंडल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि डीएसपी यातायात के साथ बैठक कर नामांकन होने के क्रम में छपरा शहर में यातायात को सुगम बनाए. ताकि किसी को परेशानी ना हो सके.
नए पहचान पत्रों का करें वितरण
डीएम ने बताया कि 2835 आशा कार्यकर्ताओं को थर्मल के लिए ट्रेनिंग दे दी गई है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की ओर से किए जाने वाले सभा स्थल को चिन्हित कर दिया गया है. वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए गोला बनाए जाएंगे. डीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर से सारण जिले के छपरा, मांझी और एकमा विधानसभा को संवेदनशील माना गया है. डीएम की ओर से सभी प्रखंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि नए पहचान पत्रों को 8 अक्टूबर तक बीएलओ के माध्यम से बंटवाना सुनिश्चित करें.