बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में छठ पूजा को लेकर DM ने की बैठक, शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील - सारण में छठ पूजा की तैयारी

लोक आस्था का महापर्व इस बार कोविड गाइडलाइन के अनुसार मनाया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किया गया है. जिसके आलोक में जिले के सभी छठ घाटों की साफ-सफाई का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है.

SARAN
सारण

By

Published : Nov 17, 2020, 7:24 PM IST

सारण(छपरा):लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय परिसर पर बैठक की. डीएम ने आगामी पूजा को लेकर जिले के सभी एसडीओ, डीसीएलआर, प्रखंड विकास अधिकारी और अंचलाधिकारी को निर्देश दिया. डीएम ने मंगलवार को थानास्तर पर सभी पंचायतों की पूजा समितियों और जन-प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर लोगों से छठ पर्व को अपने घर पर मनाने की अपील की.

छठ घाटों का निरिक्षण
जिलाधिकारी की ओर से अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी छठ घाटों के पास घूम-घूम कर स्वयं निरीक्षण कर लें. साथ ही संतुष्ट हो लें कि कौन सा घाट छठ पूजा करने योग्य है. उन्होंने कहा कि फिसलन अधिक है या किसी दूसरे कारण से योग्य नहीं है तो उसे खतरनाक घाट घोषित करें. इसकी सूचना तत्काल लोगों को दें और इसकी मार्किंग करवाकर घाट पर फ्लैक्स बैनर भी लगा दें. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नदी घाटों सहित अधिक पानी वाले गहरे तालाबों के पास दो शिफ्ट में गोताखोर की प्रतिनियुक्ति की जाए.

नाव की व्यवस्था करने का निर्देश
डीएम ने कहा कि घाटों पर प्रतिनियुक्त गोताखोर का मोबाइल नंबर सभी संबंधित अधिकारी अपने पास रखेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक भीड़-भाड़ वाले घाटों पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी लगाई जाएगी. सभी घाटों पर नाव की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि घाटों तक जाने वाली सड़क का भी निरीक्षण कर लिया जाए. घाटों पर दंडाधिकारी पुलिस अधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सभी एसडीओ अपने-अपने क्षेत्र में सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details