बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में गणतंत्र दिवस समारोह में नहीं जुटेगी भीड़, DM ने लोगों से की घर में रहने की अपील - सारण डीएम राजेश मीणा

सारण में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिला मुख्यालय में बैठक की. इस दौरान कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebrations in Saran) सादगी से मनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान डीएम राजेश मीणा ने 26 जनवरी को भी लोगों से घरों में रहने की अपील की.

राजेश मीणा, सारण डीएम
राजेश मीणा, सारण डीएम

By

Published : Jan 16, 2022, 8:18 PM IST

सारणःबिहार के सारण मेंगणतंत्र दिवस समारोह,राजेन्द्र स्टेडियम में कोविड मानकों के आधार पर मनेगा. समारोह स्थल पर आम जनता का प्रवेश निषेध रहेगा. कार्यक्रम में विशिष्टजनों को सिर्फ प्रवेश मिलेगा, इसके लिए उन्हें ई-कार्ड के जरिए आमंत्रित किया जायेगा. आम लोगों की सुविधा के लिए आयोजन का ऑनलाइन प्रसारण किया जायेगा. वहीं डीएम ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की है. सारण डीएम राजेश मीणा की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस आयोजन परामर्शदात्री समिति की बैठक (Dm Held Meeting for Republic Day Celebrations) में समारोह को लेकर ये निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें: संजय जायसवाल के बयान पर जेडीयू का पलटवार- 'सुशासन राज में जो भी गलत करेगा वो दंडित होगा'

राजेश मीणा ने बताया कि सुबह नौ बजे राजेन्द्र स्टेडियम में झंडोत्तोलन किया जाएगा. कोविड प्रोटोकॉल के कारण आम जनता का प्रवेश निषेध रहेगा. पूरे कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी. पूर्व वर्षों की भांति सभी सरकारी कार्यालयों में कोविड प्रोटोकोल का अनुपालन करते हुए ससमय झंडोत्तोलन किया जाएगा.

सारण में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी

महादलित टोलों में पूर्व की तरह ही पदाधिकारियों के द्वारा झंडात्तोलन किया जाएगा. समारोह स्थल अथवा अन्य झंडोत्तोलन स्थलों पर कोविड संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करना जरूरी होगा. कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों की ओर से प्रभातफेरी, दिन में सद्भावना मैच सहित कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जाएंगे.

ये भी पढ़ें:कुशवाहा का संजय जायसवाल को जवाब- 'कार्रवाई पार्टी नहीं सरकार करती है, जिसमें बीजेपी भी शामिल'

बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं गणतंत्र दिवस आयोजन परामर्शदात्री समिति के कई सदस्य उपस्थित थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details