बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डीएम ने ओवरलोड बालू लदे ट्रकों से जुर्माना वसूलने का दिया निर्देश - Overloading of sand in trucks in Chapra

डीएम सुब्रत कुमार सेन ने ओवरलोड बालू के ट्रकों का चालान करने का निर्देश दिया है. डीएम सुब्रत कुमार ने परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी और उत्पाद अधीक्षक को निर्देश दिया है कि ओवर लोडिंग के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जाए.

ओवरलोड ट्रकों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश
ओवरलोड ट्रकों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश

By

Published : Dec 24, 2020, 4:52 PM IST

सारणः(छपरा) जिले के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने ओवरलोडेड बालू के ट्रकों का चालान करने का निर्देश दिया है. डीएम सुब्रत कुमार ने परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी और उत्पाद अधीक्षक को निर्देश दिया है कि ओवर लोडिंग के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जाए. पकड़े गए ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध चालान काटा जाए.

अक्टूबर से दिसंबर तक चालान से आए इतने पैसे

आज की समीक्षा में पाया गया कि नवबंर माह से अभी तक कुल 422 ट्रकों को ओवरलोडिंग के मामले में पकड़ा गया है. ओवरलोडिंग में पकड़े गए वाहनों से 2 करोड़ 51 लाख 12 हजार 599 रुपए अर्थ दंड के रूप में वसूला गया है. साथ ही समीक्षा में पाया गया कि अक्टूबर माह में 150 ट्रकों से 8179500 रुपए नवबंर माह में 126 ट्रकों से 8365500 रुपए और दिसम्बर माह में अभी तक 146 ट्रकों से 8567599 रूपए का चालान काटा गया है.
10 साल से जिर्णोद्धार का काम चल रहा है
जिलाधिकारी ने अभियान को लगातार जारी रखने का निर्देश दिया. साथ ही कहा ऐसे ट्रक जो एक बार चालान कटने के बाद दोबारा से ओवर लोडिंग में पकड़े जाएं उनका परमिट रद्द कर दिया जाए. गौरतलब है कि ओवरलोड ट्रकों के कारण मांझी से हाजीपुर तक जाने वाली NH-19 की स्थिति काफी खराब हो गई है. 10 साल से इसका जीर्णोद्धार का काम चल रहा है. लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है.
जिलाधिकारी की निगरीनी में बन रहा है पुल
ओवरलोड ट्रकों के कारण आए दिन रास्ते में ट्रक खराब हो जाते हैं. भीषण जाम से स्थानीय लोगों को दो-चार होना पड़ता है. वहीं NH-19 के जीर्णोद्धार का काम तेजी से शुरू हो गया है. सारण के जिलाधिकारी खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने कई बार निर्माण कार्यों को लेकर संबंधित एजेंसियों को जल्दी काम निपटाने का निर्देश भी दिया है. जल्द NH-19 पर आवागमन सुचारु रूप से चल सके. गौरतलब है कि छपरा आरा पुल चालू होने के बाद स्थिति बद से बदतर हो गई है. छपरा जिले के लोगों को वहां जाम झेलना पड़ रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details