बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: बनियापुर क्वारंटीन सेंटर का DM ने किया औचक निरीक्षण - Saran dm inspection

बनियापुर क्वारंटीन सेंटर का डीएम और एसपी ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान शिकायत मिलने पर डीएम से अधिकारियों को फटकार लगाई.

डीएम सुब्रत कुमार सेन
डीएम सुब्रत कुमार सेन

By

Published : May 21, 2020, 9:16 AM IST

सारण: जिले के बनियापुर स्थित क्वारंटाइन सेंटर का डीएम सुब्रत कुमार सेन औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने भोजन मीनू की शत प्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश बीडीओ को दिया. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रवासी लोगों को मीनू के अनुसार भोजन दी जाएगी. मीनू में नियमित रूप से दूध भी दिए जाएंगे.

डीएम ने क्वारंटीन सेंटर में रह रहे प्रवासी लोगों से व्यवस्था सम्बन्धी जानकारी ली. कुछ प्रवासियों ने किट नहीं मिलने की शिकायत डीएम से की. शिकायत मिलने पर डीएम से अधिकारियों को फटकार लगाई. वंचित प्रवासियों को तुरंत किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को प्रवासियों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करने तथा उनकी सुविधाओं को ध्यान रखने का भी निर्देश दिया.

'अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है'
डीएम ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में मानव सेवा को ध्यान में रख कर्मी अपने कार्यों को करें. इस गर्मी से राहत के लिए प्रत्येक क्वारंटीन सेंटर पर बिजली की व्यवस्था को भी अनिवार्य बताया. प्रवासियों से सहयोग की अपील करते हुए डीएम ने कहा कि वे अपने घर में हैं. निर्धारित अवधि तक अनुशासित रह कर क्वारंटीन सेंटर में समय बिताएं. किसी भी अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details