बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: नकाबपोश बदमाशों ने पोकलेन मशीनों में लगायी आग - नकाबपोश बदमाश

छपरा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने गंज मसूरिया दियरा का दौरा किया. गंज मसूरिया दियरा में 132 केवीए के ट्रांसमिशन टावर के निर्माण कार्य के दौरान नकाबपोश बदमाशों द्वारा जलाए गए पोकलेन मशीनों का निरीक्षण भी किया गया. इस मामले में डीएम ने दोषियों के खिलाफ अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

निरीक्षण
निरीक्षण

By

Published : Apr 8, 2021, 11:05 PM IST

सारण(छपरा):जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने मकेर प्रखंड के गंज मसूरिया दियरा का दौरा किया. गंज मसूरिया दियरा में 132 केवीए के ट्रांसमिशन टावर के निर्माण कार्य के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा जलाए गए पोकलेन मशीनों का जायजा भी लिया. इस मामले में डीएम ने दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

नकाबपोश ने पोकलेन मशीन में आग लगा दी
बताया जाता है कि अमनौर पावर ग्रिड से मुजफ्फरपुर को विद्युत सप्लाई के लिए 1.32 लाख का विद्युत केबल खींचा जा रहा था. जिसके लिए पोकलेन मशीन से काम चल रहा था. जिसे बीती रात करीब 1:30 से 2:00 बजे 8 नकाबपोश बदमाश निर्माण कार्य में लगी कंपनी के बेस कैंप पर पहुंचे. सभी कर्मियों को धमकाते हुए पोकलेन मशीन में आग लगा दी थी.

अधिकारियों ने दोषियों को पकड़ने के लिए दिए निर्देश.

पढ़ें:छपराः अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का एक्शन, NH-19 निर्माण में बाधा बने 18 घरों को किया ध्वस्त

अभी तक नक्सली संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी
वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए. इस वारदात के बाद किसी नक्सली संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details