बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: DM और SP ने बाढ़ प्रभावित गांवों का लिया जायजा - छपरा समाचार

छपरा जिले में रविवार को जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित गांव का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों को निर्देश जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने नल-जल के कार्यों का भी जायजा लिया.

dm and sp inspection flood affected villages
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करते अधिकारी

By

Published : Jul 27, 2020, 10:32 AM IST

छपरा: जिले की कई गांवों में बाढ़ का पानी घुसने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसपी हरकिशोर राय मशरक पहुंचकर बाढ़ प्रभावित गांव का निरीक्षण किया. इसके साथ ही साथ स्थानीय प्रशासन को आवश्यक निर्देश देते हुए पर बाढ़ पीड़ितों के लिए समुचित व्यवस्था ऊंचे स्थलों पर कराए जाने का निर्देश जारी किया.

बाढ़ पीड़ितों को सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश
बाढ़ प्रभावित गांव का निरीक्षण करने के दौरान डीएम ने कहा कि पीड़ितों को हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीएम ने बहरौली की स्थिति का जायजा लेने के लिए मुखिया अजित सिंह के साथ पंचायत में पहुंचकर पीड़ितों से बात की. मुखिया अजित सिंह ने जिलाधिकारी से सरकारी व्यवस्था के तहत रहने की उचित व्यवस्था कराने, बाढ़ पीड़ितों को नाव और किसानों का फसल क्षति देने का अनुरोध किया.

जिलाधिकारी ने नल-जल कार्यों का लिया जायजा
जिलाधिकारी ने बहरौली में नल-जल के कार्यों का भी जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह महत्वाकांक्षी योजना है. नल जल योजना से स्वच्छ जलापूर्ति के जरिए आम लोगों को कई तरह की बीमारियों से बचाया जा सकता है. इस मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा, मशरक थाना अध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा समेत आदि लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details