सारण: जिले के राजेन्द्र स्टेडियम में शुक्रवार को 73वें स्वतंत्रता दिवस के पूर्व परेड का पूर्वाभायस किया गया. इस दौरान सैप जवान, जिला पुलिस, होमगार्ड और महिला बटालियन ने इस परेड में भाग लिया. वहीं इस बार करोना संक्रमण को देखते हुए इस कार्यक्रम को काफी छोटा कर दिया गया है. वहीं इस बार प्रभारी मंत्री झंडोतोलन न कर प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी ही झंडारोहण करेंगे.
सारण: स्वतंत्रता दिवस परेड का किया गया पूर्वाभ्यास, DM और SP ने किया निरीक्षण - परेड का पूर्वाभ्यास
जिले के राजेन्द्र स्टेडियम में शुक्रवार को 73वें स्वतंत्रता दिवस के पूर्व परेड का पूर्वाभायस किया गया. इस दौरान सैप जवान, जिला पुलिस, होमगार्ड और महिला बटालियन ने इस परेड में भाग लिया.
Saran
बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय समेत सभी अधिकारियों ने परेड के पूर्वाभायस का निरीक्षण किया. डीएम के अनुसार इस बार बच्चों द्वारा आयोजित कार्यक्रम और शाम को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गयी है. वहीं स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बिना मास्क लगाए किसी भी व्यक्ति को स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
Last Updated : Aug 20, 2020, 7:34 PM IST