बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सवा लाख दीयों से जगमगाया सोनपुर, पुल घाट से नारायणी घाट तक दिखा भव्य नजारा

दीपावली के मौके सारण जिले के सोनपुर (Sonpur) में स्थानीय वासियों ने नमामि गंगे घाट पर तकरीबन सवा लाख दीप जलाकर पहली बार एक नई परंपरा की शुरुआत की. वहीं, इस कार्यक्रम में पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे भी शामिल हुए. पढ़ें पूरी खबर...

सवा लाखों दीयों से जगमगाए सोनपुर के घाट, पुल घाट से नारायणी घाट तक दिखा भव्य नजारा
सवा लाखों दीयों से जगमगाए सोनपुर के घाट, पुल घाट से नारायणी घाट तक दिखा भव्य नजारा

By

Published : Nov 4, 2021, 9:41 PM IST

सारण: दीपावली के मौके सारण जिले के सोनपुर (Sonpur) में स्थानीय वासियों ने नमामि गंगे घाट पर सवा लाख दीप जलाकर पहली बार एक नई परंपरा की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में खास तौर पर बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे भी शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने भी दीप जलाए और लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान पुल घाट से लेकर कालीघाट के बीच दीप जलाए गए. जिसके चलते नारायणी नदी के किनारे दीपों का मनोरम दृश्य देखने को मिला. जिसे देखने के लिए भी लोगों की भारी भीड़ देखी गई.

ये भी पढ़ें : CM नीतीश ने आवास पर दीप जलाकर मनाई दीपावली, बिहारवासियों को दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि एक अच्छी परंपरा की शुरुआत हुई है. आने वाले समय में इसे और भव्य बनाया जाएगा, ताकि बड़ी संख्या में लोग यहां दीपोत्सव का भव्य नजारा देखने आएंगे. उन्होंने कहा कि अगले साल यह कार्यक्रम दीपावली के एक दिन पहले यानी छोटी दीपावली के दिन करने की योजना बनाई गई है. वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक इस बार सवा लाख दीप जलाए गए हैं. लेकिन आने वाले अगले साल में दीपावली में 10 लाख दीप जलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

देखें वीडियो

बता दें कि देश में आज धूमधाम से दिवाली मनाई जा रही है. लोग प्रकाश के इस पर्व को अपनों के साथ मनाने में लगे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भी पटना स्थित अपने आवास एक अणे मार्ग में दीप जलाकर दीपावली मनाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ उनके बेटे निशांत और सीएम कार्यालय के कर्मचारी भी मौजूद थे. इस दौरान सीएम ने कई दीये जलाए.

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, "दीपावली, अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. दीपों का यह महापर्व प्रदेश में प्रेम और सद्भाव के साथ ही लोगों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए. मुख्यमंत्री सादगी से ही दीपावली हर साल मनाते हैं और इस साल जरूर उपचुनाव में मिली जीत की खुशी है. लेकिन इसके बावजूद केवल दीप जलाकर ही दीपावली का पर्व मना रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : विदेशों तक मशहूर है चेनारी का 'गुड़ही लड्डू', पर्व-त्योहारों पर बढ़ी मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details