बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: दिव्यांग दुकानदार को पुलिस वालों ने जमकर पीटा, लोगों में गुस्सा - Inhuman face of police in Chapra

सारण जिले में छपरा पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया. पुलिसकर्मियों ने दुकान बंद कराने को लेकर दिव्यांग दुकानदार को जमकर पीटा. इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग गए है.

छपरा
छपरा

By

Published : May 27, 2021, 11:11 PM IST

सारण: जिले के छपरा में पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला. लॉकडाउन के दौरान खुली हुई दुकान को जब पुलिस अधिकारियों का दल बल समेत बंद कराने पहुंचा तब एक जगह पर कुछ दुकानें खुली मिली. जिस पर दुकानदार और पुलिसकर्मियों के बीच किसी बात पर बहस हो गई, इसके बाद पुलिस वालों ने उस दिव्यांग दुकानदार को पहले जमकर पीटा और फिर उसे थाना प्रभारी ने जूतों से मारा. ये सब देख स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है.

ये भी पढ़ें-पत्नी की चाहत देख पति ने खुद शादी के बंधन से किया आजाद, प्रेमी से कराई शादी

पुलिस का अमानवीय चेहरा
गुस्साए लोग दोषी पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. यह पूरी घटना दिघवारा थाना क्षेत्र के सितलपुर बाजार स्थित सितलपुर स्टेट बैंक परिसर के पास की है. जहां लॉकडाउन के दौरान खुली दुकानों को बंद करवाने पहुंचे दिघवारा अंचल अधिकारी और दिघवारा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दास ने दिव्यांग दुकानदार को जमकर पीटा.

दिव्यांग दुकानदार को पुलिस वालों ने जमकर पीटा

सवालों के घेरे में पुलिस की कार्यशैली
प्रशासन की कार्रवाई का विरोध जताने पर उक्त दिव्यांग दुकानदार को जहां पुलिस ने घसीटा. वहीं, थानाध्यक्ष उसे फुटबॉल की तरह किक मारते दिखाई दिए. इस अमानवीय हरकत की घोर निंदा हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details