बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: बारिश से टूटा डायवर्सन, जिला मुख्यालय से संपर्क भंग - खदरा नदी में टूटा डायवर्सन

छपरा में बारिश की वजह से खदरा नदी का डायवर्सन टूट गया है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है. वहीं कई गांव से संपर्क भी टूट गया है.

chapra
छपरा में टूटा डायवर्सन

By

Published : Jul 7, 2020, 9:10 PM IST

छपरा: जिले के तरैया में जर्जर हो चुके ब्रिटिश कालीन पुल को तोड़कर नए पुल का निर्माण शुरू किया गया है. पुराने पुल को ध्वस्त किये जाने के बाद प्रखंड मुख्यालय, रेफरल अस्पताल और स्थानीय थाने को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए बना डायवर्सन बारिश शुरू होने के साथ ही टूट गया है. जिससे आम लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है.

आवागमन पूरी तरह ठप
स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माण कंपनी ने जैसे-तैसे पुल पर डायवर्सन बनाया था, जो काफी कमजोर था. डायवर्सन ध्वस्त होने से इस रास्ते से चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो चुका है. वहीं इक्के-दुक्के दोपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डाल कर इस रास्ते से गुजर रहे हैं.

कई गांवों से टूटा संपर्क
लगातार बढ़ रही पानी की धारा कभी भी पूरे डायवर्सन को बहाकर ले जा सकता है. डायवर्सन टूटने से प्रखंड मुख्यालय, रेफरल अस्पताल, थाने के आलावे कई गांव से संपर्क टूट जायेगा. फलस्वरूप ग्रामीणों को चार किलोमीटर की दूरी तय कर दूसरे रास्ते से तरैया बाजार आना जाना पड़ेगा.

व्यवसाय हो रहा प्रभावित
रास्ता बंद होने से दुकानदारों पर भी असर पड़ रहा है. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि डायवर्सन टूटने से लोग बाजार में कम आ रहे हैं. जिससे उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. यदि डायवर्सन को समय से ठीक नहीं किया गया, तो उन्हें आर्थिक समस्या झेलनी पड़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details