छपरा: जिले के तरैया में जर्जर हो चुके ब्रिटिश कालीन पुल को तोड़कर नए पुल का निर्माण शुरू किया गया है. पुराने पुल को ध्वस्त किये जाने के बाद प्रखंड मुख्यालय, रेफरल अस्पताल और स्थानीय थाने को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए बना डायवर्सन बारिश शुरू होने के साथ ही टूट गया है. जिससे आम लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है.
आवागमन पूरी तरह ठप
स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माण कंपनी ने जैसे-तैसे पुल पर डायवर्सन बनाया था, जो काफी कमजोर था. डायवर्सन ध्वस्त होने से इस रास्ते से चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो चुका है. वहीं इक्के-दुक्के दोपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डाल कर इस रास्ते से गुजर रहे हैं.