बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: जिलाधिकारी ने 25 कोषांग के अधिकारियों के साथ की बैठक - चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक की

जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. जिले में चुनाव को सफतापूर्वक सम्पन्न कराने के लेकर जिलाधिकारी ने 25 कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने चुनाव संबंधित कई जानकारियां दी.

district magistrate held meeting with 25 koshang officers
जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारीयों संग बैठक की

By

Published : Oct 19, 2020, 11:49 AM IST

सारण: जिलाधिकारी नेनिर्वाचन कार्य को सफलतापूर्णक सम्पन्न कराने के लेकर सभी 25 कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक की. इस बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के माध्यम से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक भी उपस्थित रहे.

जिलाधिकारी ने प्रेक्षकों को दी जानकारी
इस बैठक से पूर्व जिलाधिकारी ने सभी कार्यों के विषय में एक-एक कर प्रेक्षकों को जानकारियां दी. इसके साथ ही निर्वाचन को लेकर अभी तक किए गए कार्यों के बारे में बताया. जिलाधिकारी ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत उपलब्ध कराई जाने वाली जानकारी के बारे में बताया.

केन्द्रों को किया जाएगा सैनिटाइज
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान की तिथि के एक दिन पूर्व सभी मतदान केन्द्रों को सैनिटाइज किया जाएगा. सभी मतदान केन्द्रों पर हेल्प डेस्क बनाया जाएगा, जहां एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति रहेगी. इनके माध्यम से प्रत्येक मतदाताओं का मतदान से पूर्व थर्मल स्कैंनिग किया जाएगा और एक ग्लव्स दिया जाएगा. मतदान केन्द्र पर डस्टबिन की व्यवस्था रहेगी, जिसमें उपयोग में लाए गए ग्लवस को डाला जाएगा. उस कचरे को कोविड प्रोटोकाल के तहत सुरक्षित तरीके से नष्ट किया जाएगा. इसके लिए सभी निर्वाची और सहायक निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से माइक्रो प्लान बनाए जा रहे हैं.

कोषांग के नोडल पदाधिकारी से ली जानकारी
जिलाधिकारी के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए किए जा रहे कार्य, अनुश्रवण, एनसीसी और विधि व्यवस्था के बारे में भी बताया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों के लिए संबंधित विधानसभा के प्रखंड मुख्यालय में ही सेन्टर बनाया जा रहा है. इस बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को प्रेक्षक राणा ने भी सम्बोधित किया और एक-एक कोषांग के नोडल पदाधिकारी से अद्यतन स्थिति की जानकारी ली.

पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान में सेक्टर पदाधिकारी का कार्य बहुत ही अहम होता है. उनके माध्यम से 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता, दिव्यांग मतदाता और कोविड पॉजिटिव मतदाता के लिए पोस्टल बैलेट के संबंध में जानकारी मांगी गई है. इस पर जिलाधिकारी ने बताया कि 80 वर्ष से अधिक वाले 740 मतदाता और 596 दिव्यांग मतदाताओं अर्थात कुल 1336 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान की मांग की है. मतदान के दिन इन लोगों के यहां टीम भेजकर मतदान कराया जाएगा और इसकी वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details