छपरा:डीएम सुब्रत कुमार सेन ने अपने कार्यालय कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा की साथ-साथ कोविड-19 निर्वाचन और आपदा संबंधी विवरण की समीक्षा की.
जिलाधिकारी ने जारी किया निर्देश
डीएम ने सर्वप्रथम स्वच्छता अभियान अंतर्गत बनाए जा रहे सामुदायिक शौचालय के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की. इस समीक्षा में पाया गया कि ग्राम में लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत और बनियापुर में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है. वहीं जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किया है कि 10 से 16 सितंबर तक कम से कम दो सामुदायिक शौचालय पूर्ण करना सुनिश्चित कराया जाए.
शौचालय निर्माण का लक्ष्य
सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि पंचायत में शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन आवश्यकता अनुसार वहां ज्यादा शौचालय की आवश्यकता है. जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि वहां और अधिक सामुदायिक शौचालय बनाया जाए. जिलाधिकारी ने घोषित कंटेनमेंट जोन में बाहरी आदमी के प्रवेश, सख्ती बरतने और जरूरी सेवा के लिए उस जोन में बाहर निकलने वाले सभी लोगों को निर्देश दिया गया है मास्क लगाकर ही बाहर निकले.
अंचलाधिकारी को लगाई गई फटकार
जिलाधिकारी ने कहा कि अभी कोरोना पॉजिटिव की संख्या में काफी गिरावट आई है. इसे देखते हुए मास्क चेकिंग का नियमित ड्राइव चलाया जाए. जो लोग बिना मास्क के निकल रहे हैं उन पर फाइन किया जाए और कठोर कार्रवाई की जाए. वहीं जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को अनुग्रह राशि प्रति परिवार 6,000 रुपये के दर से शीघ्र ही भुगतान कर देने का निर्देश दिया है. वहीं दरियापुर ब्लाक में अभी तक जीआर भुगतान न करने पर जिलाधिकारी ने वहां के अंचलाधिकारी को कड़ी फटकार लगाई और जल्द से जल्द जीआर की राशि लाभुकों को देने की बात कहीं.