सारण: जिले में अपर जिला अनुमंडलीय अधिकारी के नेतृत्व में मंगलवार को मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ एक विशेष मुहिम चलाया गया. अपर अनुमण्डल पदाधिकारी ने शहर के व्यस्त इलाकों में सधन जांच अभियान चलाया. उन्होंने मास्क नहीं पहनने वालों को पहले जुर्माना लगाया. फिर उन्हें मास्क पहनाया और भविष्य में घर से बाहर निकलने के दौरान मास्क पहन कर ही निकलने की चेतावनी दी.
लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन सख्त, विशेष अभियान चलाकर लगाया फाइन - violating lockdown rules
जिले में अपर जिला अनुमंडलीय अधिकारी के नेतृत्व में मंगलवार को मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ एक विशेष मुहिम चलाया गया. अपर अनुमण्डल पदाधिकारी ने शहर के व्यस्त इलाकों में सधन जांच अभियान चलाया.
जिले में लॉकडाउन के दौरान कई बार जिलाधिकारी और एसपी सड़कों पर उतर कर लोगों को जागरूक करते नजर आए. मंगलवार को एक बार फिर अधिकारियों ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त नजर आए. अपर अनुमण्डल पदाधिकारी आर सी साइन ने शहर के मौना चौक, नगर पालिका चौक और अन्य इलाकों में चेकिंग की. उन्होंने मास्क न पहनने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की.
दुकानदारों को दी चेतावनी
वहीं अपर अनुमंडल पदाधिकारी ने शहर के दुकानों और शो रूम में जाकर भी लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया. ऐसा नहीं करने पर दुकानों के लाइसेंस भी रद्द करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा की कोरोना काल मे सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंस के नियमों को लेकर जो निर्देश जारी किया गया है, उसका अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए यह विशेष मुहिम चलायी गई है.