पटनाः बिहार के पटना में बाबा धीरेद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है, लेकिन अब तक सियासी बयानबाजी नहीं थमे हैं. प्रर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव बाबा के विरोध कर रहे हैं और बाबा को रोकने की पूरी तैयारी में हैं. JDU नेता अशौक चौधरी ने तेजप्रताप के बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है. अशोक चौधरी ने कहा कि बाबा आ रहे हैं, उनका स्वागत है, लेकिन प्रदेश का माहौल नहीं बिगाड़ा जाए. अगर बिगाड़ा जाएगा तो उनका विरोध होगा. कोई एजेंडा को लेकर बाबा चलेंगे तो दिक्कत होगा. इसी पर भाजपा के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि जिन्हें इसके बारे में बोलना चाहिए वे चुप्पी साधे हुए हैं. नीतीश कुमार कुछ नहीं बोल रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःBageshwar Baba: विरोध से बागेश्वर बाबा की बढ़ रही ख्याति, BJP MLC बोले- 'इससे बिहार की छवि हो रही धूमिल'
प्रदेश का माहौल ना बिगड़ेः बाबा के विरोध कर अशौक चौधरी ने कहा कि तेज प्रताप जी ने बयान दिए हैं. वे इस परिपेक्ष में कह रहे हैं कि इस प्रदेश के धार्मिक माहौल न बिगड़े. अगर उसे बिगाड़ा जाता है तो विरोध जताया जाएगा. अशौक चौधरी ने कहा कि साधु संतों के साथ यही बात है कि वे एक एजेंडा पर चलते हैं. अगर ऐसा है तो दिक्कत है, लेकिन बाबा अगर सनातन धर्म की बात करते हैं तो बाबा का स्वागत है. बता दें कि इससे पहले भी अशौक चौधरी ने बाबा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उस समय भी अशौक चौधरी ने कहा था कि बाबा अगर विवादित बयान नहीं देते हैं तो उनका स्वागत है.