दिघवारा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारणः बिहार के सारण में एक ऐसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है, जो किसी बड़े ग्रुप का अस्पताल लग रहा है. इसकी सजावट और रखरखाव को देखकर यकीन नहीं कर पाएंगे कि यह सरकारी अस्पताल है. यह सारण जिले का एक छोटा सा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है, लेकिन यह हकीकत है कि यह सारण जिले के दिघवारा प्रखंड का एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है. जिसे इतनी शिद्दत से साथ सजाया गया है. यहां के स्टाफ के द्वारा पूरी तरह से मेंटेन भी किया जा रहा है.
दिघवारा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यह भी पढ़ेंःWater logging in Gopalganj: झील में तब्दील हुआ गोपालगंज सदर अस्पताल, जलजमाव से मरीज हलकान
जिले के अन्य अस्पतालों का हाल खराबः गौरतलब है कि जिले के स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति बद से बदतर है. कहीं जानवर का खटाल बना हुआ है तो कहीं पर गंदगी का अंबार है, लेकिन दिघवारा का यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस बात की मिसाल है कि आज भी अगर किसी भी चीज को मेंटेन किया जाए तो वह अपने आप में खूबसूरत दिखेगी. साथ ही लोगों के लिए एक नजीर भी बनेगी.
दिघवारा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरीजों को मिलती है खुशीः इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को और भी सुंदर बनाने के लिए यहां के डॉक्टर नर्सेज और यहां के स्टाफ भी लगातार प्रयास करते रहते हैं. यहां आने वाले मरीजों को भी यहां पर आकर इलाज कराने में काफी अच्छा लगता है, क्योंकि उन्हें यह नहीं लगता कि यह स्वास्थ्य केंद्र है बल्कि उन्हें किसी होटल की अनुभूति यहां होती है.
दिघवारा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल को सजाना काबिले तारीफःगौरतलब है कि अगर जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इसी पैटर्न पर चले तो मरीजों के साथ मेडिकल के स्टाफ के लिए भी काफी सुखद होगा. यह बात भी है कि यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कब तक मेंटेन रहेगा और जब यह स्वास्थ्य केंद्र इतना मेंटेन रह सकता है तो जिले के और स्वास्थ्य केंद्र भी इसी पैटर्न पर क्यों नहीं मेंटेन होते हैं. जिस तरह से दिघवारा स्वास्थ्य केंद्र को सजाया गया है, यह काबिले तारीफ है.