बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DIG ने कहा- फरियादी की बात नहीं सुनने वालों पर होगी कार्रवाई - DIG held Janta Darbar

सारण रेंज के डीआईजी रविंद्र कुमार ने जनता दरबार लगाकर प्रमंडल क्षेत्र के तीनों जिले के फरियादियों की समस्याओं को सुना और उसे न्याय दिलाने की बात कही. पढ़ें पूरी खबर.

सारण रेंज के डीआईजी रविंद्र कुमार
सारण रेंज के डीआईजी रविंद्र कुमार

By

Published : Aug 24, 2021, 8:56 AM IST

छपरा:सारण प्रमंडल (Saran Division) के छपरा (Chapra), सीवान (Siwan) और गोपालगंज (Gopalganj) जिले के सैकड़ों फरियादी डीआईजी (DIG) के जनता दरबार (Janta Darbar) में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. जहां डीआईजी ने फरियादियों की समस्याओं को सुना. जनता दरबार में अधिकतर लोग जमीन विवाद (Land Dispute) और गलत केस में फंसा देने का आवेदन लेकर पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें:10 हजार में किया 10 माह के मासूम का सौदा, मां लगाती रही गुहार- 'बचा लो साहब'

सारण रेंज के डीआईजी रविंद्र कुमार ने जनता दरबार में सभी फरियादियों की बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और उन्हें न्याय दिलाने की बात कही. गुदरी की रहने वाली एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न की शिकायत डीआईजी से की.

महिला ने डीआईजी से कहा कि एफआईआर दर्ज हो जाने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. जिस पर डीआईजी ने कहा कि शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी. उधर मढौरा के रहने वाले रामप्रवेश राम नल जल योजना के बारे में शिकायत लेकर पहुंचे. इसके अलावा सिवान और गोपालगंज जिले से भी कई फरियादी अपनी समस्या लेकर डीआईजी के जनता दरबार में पहुंचे.

जिसके बाद डीआईजी ने बताया कि अगर कोई भी फरियादी प्रमंडल के थाने पर पहुंचकर अपनी फरियाद करता है तो उसके साथ थानेदार या अन्य पुलिस पदाधिकारी चाहे मुंशी हो या इंस्पेक्टर पहले अच्छे से बर्ताव करें. फिर जो भी उचित कार्रवाई हो, वह कार्रवाई करें.

डीआईजी ने कहा कि फरियादियों के साथ अच्छे से व्यवहार नहीं करने वाले पुलिस पदाधिकारियों की शिकायत मिलने के बाद उसपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. वहीं डीआईजी ने थानेदारों को अपने इलाके के असामाजिक तत्व और शराब के कारोबार में शामिल लोगों के बारे में चौकीदार से प्रतिदिन सूचना लेने की बात कही.

ये भी पढ़ें:DRM रामाश्रय पाण्डेय ने छपरा जंक्शन का किया निरीक्षण, कहा-'सुविधाएं जल्द होगी बहाल'

ABOUT THE AUTHOR

...view details