बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DIG मनु महाराज की रडार पर हैं बड़े शराब माफिया, हरियाणा से अनिल सिंह गिरफ्तार - शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई

डीआईजी मनु महाराज (Manu Maharaj) की टीम ने हरियाणा से शराब माफिया अनिल सिंह को गिरफ्तार किया है. वह सारण, सीवान और गोपालगंज में शराब की सप्लाई करता था.

Manu Maharaj
डीआईजी मनु महाराज

By

Published : Jul 27, 2021, 11:56 PM IST

सारण:बिहार में लागू शराबबंदी(Liquor Ban) को फेल करने में जुटे शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस बिहार से बाहर बैठे बड़े शराब माफियाओं को भी गिरफ्तार कर रही है. डीआईजी मनु महाराज (Manu Maharaj) की रडार पर हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में बैठकर बिहार में शराब की सप्लाई करने वाले बड़े माफिया हैं.

यह भी पढ़ें-शर्मसार पटना पुलिस : शराब माफियाओं से साठ-गांठ के आरोप में बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष सस्पेंड

मनु महाराज सारण और आसपास के जिलों में शराब की तस्करी करने वाले माफियाओं पर नजर रख रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली. मनु महाराज की टीम ने हरियाणा से शराब माफिया अनिल सिंह को गिरफ्तार किया. अनिल सिंह सारण, सीवान और गोपालगंज में शराब की सप्लाई करता था. उसे हरियाणा के झज्जर से गिरफ्तार किया गया.

इस संबंध में मनु महाराज ने कहा, 'अनिल सिंह की तलाश लंबे समय से थी. उसके लोकेशन के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद टीम गठित कर हरियाणा भेजा गया. अनिल सिंह हरियाणा के झज्जर जिले के मछरौली थाना के अहिरा गांव का रहने वाला है. शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. करीब दो दर्जन शराब माफियाओं को पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. अनिल सिंह से मिली जानकारी के आधार पर हरियाणा के कुछ अन्य जगहों पर भी छापेमारी की जा रही है."

"शराब माफियाओं की संपत्ति के बारे में भी पता लगाया जा रहा है. पकड़े गए शराब माफिया के बारे में विशेष जानकारी ली जा रही है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान टीम को दूसरे राज्यों में नहीं भेजा जा रहा था, लेकिन उनकी गतिविधी पर लगातार नजर रखी जा रही थी. बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. चोरी छिपे शराब की आपूर्ति करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है. ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा."- मनु महाराज, डीआईजी

यह भी पढ़ें-नालंदा में शराब माफिया का नया कारनामा, दूध के वैन में देसी शराब...पुलिस भी हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details