छपरा: डीआईजी मनु महाराज ने एक बार फिर कार्य में कोताही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है. डीआईजी मनु महाराज सोमवार को अचानक जिले के भगवान बाजार थाना पहुंचे. जहां उन्होंने केस डायरी और अन्य मामलों की छानबीन की. छानबीन में मनु महाराज को काफी गड़बड़ियां मिली.
यह भी पढ़ें:-बजट झूठ का पुलिंदा, पढ़ाई और कमाई का जिक्र नहीं: तेजस्वी
केस डायरी पेंडिंग थी और ड्यूटी पर कार्यरत ओडी ऑफिसर सहित हाजत प्रहरी ड्यूटी से गायब पाए गए. दोनों कर्मियों द्वारा अपने कार्य में कोताही बरती गई थी. जिससे डीआईजी मनु महाराज ने भगवान बाजार थाना के हाजत प्रहरी और ड्यूटी पर कार्य ओडी ऑफिसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. वहीं गश्ती दल का कार्य भी सन्तोषजनक नहीं पाए जाने के कारण गश्ती पार्टी को भी डीआइजी द्वारा चेतावनी दी गयी.
यह भी पढ़ें:-सुपौल: माइक्रो फाइनेंस कर्मी की गोली मार कर हत्या, 9 लाख की लूट
कार्रवाई से पुलिस महकमें में मचा हड़कंप
इसके पूर्व सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी के रूप में ज्वाइन करने के दूसरे ही दिन डीआईजी मनु महाराज छपरा शहर के ग्रामीण मुफस्सिल थाना पहुंचे थे. वहां कार्य में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी समेत छह कर्मियों को उन्होंने सस्पेंड कर दिया. वहीं सोमवार को छपरा में मनु महाराज द्वारा दूसरी बार कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.