सारण:जिले में देर रात मनु महाराज ने सारण रेंज के नए डीआईजी के रूप में पदभार संभाला. छपरा के नए एसपी संतोष कुमार ने भी पदभार ग्रहण किया. दोनों पुलिस अधिकारी एक साथ छपरा पहुंचे. दोनों पुलिस पदाधिकारियों ने छपरा में आम लोगों को संदेश देते हुए कहा कि अपराध करने वालों की जगह जेल में होगी और अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी. किसी को भी कानून में हाथ लेने का कोई अधिकार नहीं होगा.
सारण: DIG मनु महाराज और SP संतोष कुमार ने संभाला पदभार - Chapra SP Santosh Kumar
सारण रेंज के डीआईजी के रूप में मनु महाराज और छपरा एसपी के रूप में संतोष कुमार ने देररात पदभार ग्रहण किया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने अपराधियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
लोगों को बेसब्री से था इंतजार
सारण रेंज के कमिश्नर ने एक जनवरी को ही अपना योगदान दे दिया था, जबकि आज सुबह ही छपरा की वर्तमान एसपी को भावभीनी विदाई दी गई थी. इसके साथ ही दोनों पदाधिकारियों का इंतजार किया जा रहा था. सबसे पहले डीआईजी मनु महाराज ने कमिश्नरी स्थित अपने कार्यालय में सभी वरीय और कनीय पुलिस अधिकारियों से परिचय किया. इसके साथ ही वह एसपी संतोष कुमार के साथ एसपी कार्यालय तक पैदल ही आए.
'अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा'
दोनों पदाधिकारियों ने छपरा के टाउन थाने का भी निरीक्षण किया और उसके बाद दोनों पदाधिकारी पैदल ही छपरा पुलिस लाइन की तरफ चले गए. सारे पुलिस पदाधिकारी उनके पीछे-पीछे पैदल ही चल दिए. साथ ही सभी अधिकारियों की गाड़ियों का काफिला इन अधिकारियों के पीछे-पीछे चला. दोनों अधिकारियों ने कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. कम्युनिटी पुलिसिंग की भी व्यवस्था की जाएगी. आम जनता के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं.