सारण: जिले के बनियापुर के बंगाली भट्टी के पास नरह में 25 साल की महिला की लाश मिली है. लाश के मिलने की खबर के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
तलाब में मिली महिला की लाश, जांच में पुलिस - dead body found in pond
सारण में तलाब में एक महिला की लाश मिली है. पुलिस को जानकारी मिलते ही जांच में जुट गई है. महिला मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है.
शव की शिनाख्त बाजार भिट्ठी निवासी अशेश्वर सिंह की बेटी ममता देवी के रूप हुई है. बताया जाता है कि ममता कल रात से ही घर से गायब थी. परिजनों ने इसकी खोजबीन भी की. परिजनों के मुताबिक ममता मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बचपन से बीमार थी ममता
मृत महिला के पिता ने कहा कि उनकी बेटी बचपन से ही बीमार थी. उनके ससुराल वालों को इसकी खबर मिलते ही पति ने उनकी बेटी के तलाक दे दिया. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से उनकी बेटी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी. जिससे परिवार काफी परेशान चल रहा था.