सारण (छपरा): डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने समाहरणालय में डीएम सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के साथ बैठक की. डीजीपी ने कहा कि अपराध खत्म करने के लिए बैठक की जा रही है.
छपरा में बोले DGP- बिहार को अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस को कोशिश जारी - chapra news
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने सारण में डीएम और पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध को मुक्त करने के लिए सबको मिलकर काम करना होगा.
यह बैठक उन्होंने संप्रदायिक सद्भाव, अपराध नियंत्रण, लॉ एंड आर्डर और शराबबंदी कानून को और भी अधिक प्रभाव कारी ढंग से लागू कराने को लेकर की. साथ ही जनप्रतिनिधियों से सहयोग की लेने की भी बात कही.
अपराध नियंत्रण पर बैठक
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण संवाद करना सम्भव नहीं है. इसलिए वेब के माध्यम से ही काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिना जनता के सहयोग से लॉ एंड ऑर्डर ओर अपराध नियंत्रण दोनों काम मुश्किल है. साथ ही डीजीपी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के संपर्क में रहें. इसके नतीजे अच्छे आएंगे.