सारण: मांझी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने के लिए सरयू नदी के प्रसिद्ध रामघाट, ताजपुर, डूमाइगढ़, डुमरी, बाबा मधेश्वरनाथ आदि घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. वहीं स्नान के बाद महिला और पुरुष ने दान-पूण्य किया और सतू व मूली का स्वाद चखा.
सारण: कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी - सरयू नदी में स्न्नान
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर सारण के विभिन्न घाटों पर श्रद्धाधुओं ने नदी में स्नान किया. बता दें कि इस दिन गंगा समेत अन्य पवित्र नदियों में स्नान करना पुण्यकारी माना जाता है.
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. एनडीआरएफ की टीम सहित स्थानीय नाविकों को भी नाव के साथ तैनात किया गया था. जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय सीओ दिलीप कुमार सहित थानाध्यक्ष नीरज कुमार घाट पर मौजूद दिखे.
'कार्तिक पूर्णिमा सभी पूर्णिमाओं में श्रेष्ठ'
बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा सभी पूर्णिमाओं में श्रेष्ठ मानी जाती है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव ने देवलोक पर हाहाकार मचाने वाले त्रिपुरासुर नाम के राक्षस का संहार किया था. उसके वध की खुशी में देवताओं ने इसी दिन दीपावली मनाई थी. हर साल लोग कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली मनाते हैं. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान विष्णु ने मतस्यावतार लिया था. इस दिन गंगा समेत अन्य पवित्र नदियों में स्नान करना पुण्यकारी माना जाता है.