बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में बोले डिप्टी CM- 'महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी कार्यक्रम चला रही है NDA की सरकार' - Saran News

छपरा में एक स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने आए उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) ने कहा कि एनडीए सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार प्रयास कर रही है. सरकार की योजनाओं के कारण बिहार में महिलाओं का विकास (Development of women in Bihar) संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि महिलाएं अगर रोजगार करना चाहती हैं तो उन्हें 5 लाख की धनराशि बिना किसी ब्याज के उपलब्ध कराई जाएगी.

छपरा में तारकिशोर प्रसाद
छपरा में तारकिशोर प्रसाद

By

Published : Apr 9, 2022, 5:31 PM IST

छपरा:उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) ने कहा कि बिहार में महिलाओं के विकास के लिए कई योजनाएं चलाईं जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए बजट में भी काफी प्रावधान किया गया है. सारण में एक स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने आए डिप्टी सीएम ने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार हर क्षेत्र में एनडीए की सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है. यही वजह है कि आज बिहार तरक्की की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें: पप्पू यादव ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर को बताया CM मटेरियल, कहा- 'बीजेपी में इनसे अच्छा व्यक्ति नहीं मिलेगा'

छपरा में तारकिशोर प्रसाद:डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने शनिवार को छपरा का दौरा किया. जहां उन्होंने एक विद्यालय के वार्षिक उत्सव समारोह में शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार महापुरुषों की धरती रही है. वहीं सारण में भी कई महापुरुषों का जन्म हुआ है. देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद से लेकर लोकनायक जयप्रकाश नारायण तक इसी मिट्टी के लाल थे. उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को हमें महापुरुषों की गाथा जरूर पढ़ाना चाहिए.

बिहार में महिलाओं का विकास:इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में महिलाओं के विकास (Development of Women in Bihar) के लिए काफी कार्य किए जा रहे हैं. इसके लिए बजट में भी काफी प्रावधान किया गया है. महिलाओं के लिए काफी कुछ कर रहे हैं और महिलाएं अगर रोजगार करना चाहती हैं तो उन्हें 5 लाख की धनराशि बिना किसी ब्याज के उपलब्ध कराई जाएगी. इसी के साथ राज्य सरकार द्वारा जारी अन्य सभी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएगी.

स्कूल में कार्यक्रम की शुरुआत: इसके पहले उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, महाराजगंज से बीजेपी विधायक जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, तरैया विधायक जनक सिंह और छपरा विधायक डॉ. सीएन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में बहुत ही प्रतिभाएं हैं और पूरे देश में नहीं विदेशों में भी बिहार के लोग छाए हुए हैं. ज्यादातर आईएएस और आईपीएस बिहार के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: रैंकिंग में टॉप-10 में बिहार के 4 जिले शामिल, विशेषज्ञ बोले- 'इससे पूरे प्रदेश के विकास को देखना सही नहीं'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details