बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुरेश शर्मा और मंत्री रामसूरत राय विवाद पर बोलीं रेणु देवी- दोनों नेताओं में कोई मतभेद नहीं - etv bihar

डिप्टी सीएम रेणु देवी (Deputy CM Renu Devi) ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को 5 साल की सजा (Lalu Yadav Sentenced to 5 Years) मिलने पर कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी. उन्होंने कहा कि अगर मैं भी गलत काम करूंगी तो मुझे भी सजा मिलेगी, यही समाज का भी नियम है.

लालू की सजा पर बोलीं रेणु देवी
लालू की सजा पर बोलीं रेणु देवी

By

Published : Feb 21, 2022, 4:24 PM IST

सुरेश शर्मा और मंत्री रामसूरत राय विवाद पर बोलीं रेणु देवी- दोनों नेताओं में कोई मतभेद नहीं

छपरा:पिछले दिनों भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने मंत्री रामसूरत राय पर आरोप लगाया (Suresh Sharma Accused Minister Ramsurat Rai) था, जिसके बाद ये सवाल उठने लगे हैं कि बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं है. हालांकि डिप्टी सीएम रेणु देवी (Deputy CM Renu Devi) ने दावा किया है कि पार्टी में सब ठीक है. उन्होंने कहा कि कहीं कोई विवाद नहीं है और न ही दोनों नेताओं में मतभेद है.

ये भी पढ़ें:BJP नेता ने बिहार के मंत्री रामसूरत राय के खिलाफ मोर्चा खोला, कहा- भू-माफियाओं से सांठगांठ कर रोका काम

वहीं, आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) की सजा पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी. उन्होंने कहा कि अगर कोई गलत करता है तो सजा तो मिलेगी ही. यही कानून है और यही हमारे समाज का दस्तूर भी है.

इससे पहले सोमवार को रेणु देवी ने छपरा में अस्पताल का उद्घाटन किया (Renu Devi inaugurates hospital in Chapra) है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि छपरा शहर में आधुनिक अस्पताल के खुलने से लोगों को अब स्थानीय स्तर पर ही सर्जिकल सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी. यंहा के अस्पताल के डॉक्टर अमित रंजन सर्जरी विशेषज्ञ हैं. जिनका लाभ छपरा के इस आधुनिक 'द सर्जन अस्पताल' में इलाज के लिए आने वाले रोगियों को मिलेगा.

आपको बताएं कि छपरा जिले का एकमात्र कैंसर सर्जरी के रूप में स्थापित द सर्जन हॉस्पिटल आधुनिक सुविधाओं से लैस है. अत्याधुनिक शैल्य प्रक्रिया से यहां कैंसर सहित अन्य जटिल रोगों का सर्जरी किया जाएगा. हॉस्पिटल में मुख्य सर्जन डॉ. अमित रंजन पटना एम्स से ख्यातिप्राप्त सर्जन रह चुके है. मीडिया से बात करते हुए डॉ रंजन ने बताया कि छपरा का यह पहला और एकमात्र कैंसर सर्जरी हॉस्पिटल होगा.

ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम रेणु देवी पहुंचीं छपरा, भाजपा के आवासीय प्रशिक्षण शिविर को किया संबोधित

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details