बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: डिप्टी CM ने किया फलदार पौधों का वितरण, 2.5 करोड़ पौधे लगाने का रखा लक्ष्य - 10 हजार फलदार पौधों का वितरण

उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आज भी बिहार में आंवले के पेड़ के नीचे पूजन करने की परम्परा कायम है. वाटर लेवल को नियंत्रित करने के लिये हमने ग्राउंड वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने का काम शुरू किया है.

डिप्टी CM ने किया पौधों का वितरण

By

Published : Nov 7, 2019, 9:44 PM IST

सारण: जन जीवन हरियाली कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरुवार को मर्हौरा के भावलपुर मे फलदार पौधों का वितरण किया गया. कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लोगों से पौधे लगाने की अपील की. उप-मुख्यमंत्री ने जनता के बीच 10 हजार फलदार पौधों का वितरण किया.

महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, संगठन मंत्री नागेन्द्र जी, विधायक डॉ. सीएन गुप्ता, अम्नौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी साहित दर्जनों भाजपा जदयू और लोजपा के नेताओं ने पेड़ लगाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

जन जीवन हरियाली कार्यक्रम में शामिल भाजपा नेता

बेटी के जन्म के समय लगाया जाता है पौधा
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि पेड़ों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है. जितनी संख्या में पेड़ कट रहे हैं उतनी संख्या में पेड़ नहीं लगाये जा रहे हैं. जिसका असर राजधानी दिल्ली में देखा जा रहा है. वहां काफी बुरी स्थिति है. वहीं राजधानी पटना की स्थिति कुछ इसी तरह है. उन्होंने कहा कि मुंगेर जिले का धरहरा एक मात्र ऐसी जगह है जहां बेटी के जन्म के समय पौधा लगाया जाता है. जिससे पर्यावरण संगक्षण में सहायता मिलती है.

डिप्टी CM ने किया पौधों का वितरण

10 हजार फलदार पौधों का वितरण
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भी बिहार में आंवले के पेड़ के नीचे पूजन करने की परम्परा कायम है. वाटर लेवल को नियंत्रित करने के लिये हमने ग्राउंड वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने का काम शुरू किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 1 दिन में 2.5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. जबकि राज्य सरकार ने पेड़ों को लगाने और प्रदूषण नियंत्रण हेतु 2.5 करोड़ का लक्ष्य रखा है. उप-मुख्यमंत्री ने जनता के बीच 10 हजार फलदार पौधों का वितरण किया. बता दें कि स्व. जगन्नाथ सिंह की पुण्य स्मृति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details