छपरा : बिहार के छपरा में डेंगू के मरीज मिले हैं. छपरा सदर अस्पताल में अभी तीन मरीज भर्ती हैं. वहीं डेंगू से लड़ाई को लेकर व्यापक तैयारी भी की गई है. दरअसल, पूरा बिहार बुरी तरह से अभी डेंगू की चपेट में है. सूबे के करीब-करीब सभी जिले डेंगू प्रभावित हो गए हैं. इसलिए सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में डेंगू के इलाज और जांच को लेकर व्यापक तैयारी की गई है. इसी के तहत छपरा सदर अस्पताल में भी स्पेशल डेंगू वार्ड और मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था करके रखी गई है.
ये भी पढ़ें :Muzaffarpur Dengu cases : मुजफ्फरपुर में बढ़े डेंगू के मामले, 22 SKMCH में भर्ती, 3 में मिले चिकनगुनिया के भी लक्षण
मरीजों के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था : इसे डेंगू का रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार एडवाइजरी जारी कर रहा है और जिला प्रशासन भी लगातार इस पर निगाह बनाए हुए है. अगर बात छपरा सदर अस्पताल की करें, तो यहां भी डेंगू के मरीज लगातार पहुंच रहे हैं. इसके लिए छपरा सदर अस्पताल में स्पेशल डेंगू वार्ड बनाया गया है. छपरा सदर अस्पताल में अभी तक 3 मरीज भर्ती हुए हैं. इसमें दो शुक्रवार शाम से हैं और शनिवार को एक मरीज भर्ती हुआ है. मरीजों के परिजनों का कहना है कि अभी उनके मरीज की स्थिति पहले से काफी ठीक है.