सारण: जिले में बाढ़ के कारण आम आदमी से लेकर जानवर तक परेशान हैं. पालतू जानवरों को तो बाढ़ पीड़ित अपने पास किसी तरह से रख लेते हैं, लेकिन जंगली जानवरों को बाढ़ की समस्याओं से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले के परसा प्रखंड अंतर्गत मुजौना गांव स्थित खेत से ग्रामीणों ने एक हिरण को पकड़ा. वह बाढ़ के कारण भटकते हुए गांव में पहुंच गया था.
सारण: बाढ़ के कारण जंगल से गांव में घुसा हिरण, लोगों ने पकड़कर वन विभाग को सौंपा - सारण समाचार
जिले में बाढ़ के कहर से इंसानों के साथ-साथ जानवर भी इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं. जिले में गुरुवार को बाढ़ के कारण एक हिरण भटकते हुए एक गांव में पहुंच गया. वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. इसके बाद हिरण को वन विभाग को सौंप दिया गया.
गांव में घुसा हिरण
हिरण पकड़े जाने की सूचना पर सभी गांव वाले उसे देखने के लिए एकत्रित हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी. वहीं गांव में हिरण पाए जाने की सूचना के बाद स्थानीय सीओ अखिलेश चौधरी और पुलिस मौके पर पहुंची. इसके साथ ही वन विभाग को गांव में हिरण आने की सूचना दी गई. इसके साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि हिरण को मुजौना गांव में देखा गया है.
हिरण को सौंपा गया वन विभाग के हवाले
हिरण को जब पकड़ने का प्रयास किया गया तो, वह भागकर एक झोपड़ी में घुस गया. इसके बाद उससे झोपड़ी से पकड़कर निकाला गया और अधिकारियों ने वन विभाग की टीम के हवाले कर दिया. गौरतलब है कि बाढ़ के कारण वन जीव भटकते हुए गांव तक पहुंच गए. इसके पूर्व में कईं हिरण को पकड़कर वन विभाग को सौंपा गया है.